सत्संग
सत्संग का अर्थ है सत्य के साथ सम्मिलित होना। यह स्रोत के संपर्क में आने का एक अवसर है। - सद्गुरु
Already a Satsang participant?
Register Now
New Satsang participant?
Sign-up and Register
Please login at least 15 minutes prior to Satsang start time.
सत्संग एक संस्कृत शब्द है जिसका अर्थ है "सत्य के साथ सम्मिलित होना" और ये उन लोगों के लिए भेंट किया जाता है जिन्होंने इनर इंजीनियरिंग कार्यक्रम पूरा किया है। हर सत्संग दो घंटे का सत्र होता है, जिसमें योग अभ्यास, निर्देशित ध्यान और सद्गुरु के साथ सत्संग का वीडियो शामिल हैं। इसमें इनर इंजीनियरिंग ईशांगा (प्रशिक्षक) आपको शाम्भवी महामुद्रा क्रिया के दिशा निर्देश देकर आपका मार्गदर्शन भी करते हैं।
सत्संग एक सहायक वातावरण में एक साथ योग अभ्यास करने, सवालों के जवाब जानने, ध्यान केंद्रित करने और खुद को रिचार्ज करने का अवसर प्रदान करते हैं। सत्संग में भीतरी विकास के लिए मदद करने वाला वातावरण होता है।
कृपया नीचे दिए गए दिशानिर्देशों का ध्यान रखें ताकि जो भेंट किया जा रहा है उसका आप पूरा उपयोग कर सकें :
नियमित सत्संग की तरह ही, ऑनलाइन सत्संग भी केवल उन लोगों के लिए खुला है, जिन्हें शाम्भवी महामुद्रा क्रिया में दीक्षा दी जा चुकी है।
कृपया यह सुनिश्चित करें कि सत्संग में कोई भी ऐसा व्यक्ति हिस्सा न ले, जिसे शाम्भवी में दीक्षित नहीं किया गया है, भले ही वे आपके परिवार के सदस्य क्यों न हों।
खाली पेट स्थिति बनाए रखना सुनिश्चित करें।
सद्गुरु की तस्वीर और उसके सामने एक जलता हुआ दीपक रखकर आपकी जगह में एक मददगार वातावरण बनाना सबसे अच्छा होगा। फर्श पर बैठना सबसे अच्छा है।
इस समय को विशेष रूप से सत्संग के लिए समर्पित करें, और यह सुनिश्चित करें कि सत्संग की पूरी अवधि के दौरान कोई परेशानी या रुकावट न हो (जैसे टॉयलेट का उपयोग करना, फोन पर बात करना या फोन पर आए संदेशों की जांच करना)।
यह सुनिश्चित करें कि आपके पास एक स्थिर इंटरनेट कनेक्शन है।
लैपटॉप के माध्यम से कनेक्ट करना और अपने फोन को बंद रखना सबसे अच्छा है।
हम सलाह देते हैं कि आप समय से कम से कम 15 मिनट पहले लॉग इन करें, जिससे यह सुनिश्चित हो जाए कि आपका कनेक्शन स्थिर है, क्योंकि सत्संग सत्र सुबह ठीक 7:30 बजे शुरू होगा।
हम इस चुनौती भरे समय में मदद के रूप में सत्संग की भेंट कर रहे हैं। कृपया इसे सबसे अच्छे तरीके से ग्रहण करने के लिए अपने भीतर और आसपास सही माहौल स्थापित करने का ध्यान रखें।
अगर आप सत्संग के लिए रजिस्टर करते समय समस्याओं का अनुभव करते हैं, तो कृपया इस फॉर्म को भरें।
भाषा | दिनांक | समय |
हिंदी और अंग्रेजी | रविवार, मार्च 5, 2023 | सुबह 7:30 बजे |
तमिल | रविवार, मार्च 5, 2023 | सुबह 6:30 बजे |
तेलुगु और कन्नड़ | रविवार, मार्च 12, 2023 | सुबह 7:30 बजे |