क्या चुम्बक पहनने से बीमारी ठीक हो सकती है?
आजकल बहुत से लोग ऐसे हैं जो अपने शरीर पर चुंबक पहनते हैं। इसके पीछे का क्या कोई वैज्ञानिक तर्क है? क्या इससे वाकई लाभ हो सकता है? सद्गुरु बता रहे हैं कि धरती खुद ही एक बड़ा चुम्बक है, और कैसे हम खुद को धरती की सीधा में ला सकते हैं।
आजकल बहुत से लोग ऐसे हैं जो अपने शरीर पर चुंबक पहनते हैं। इसके पीछे का क्या कोई वैज्ञानिक तर्क है? क्या इससे वाकई लाभ हो सकता है? सद्गुरु बता रहे हैं कि धरती खुद ही एक बड़ा चुम्बक है, और कैसे हम खुद को धरती की सीधा में ला सकते हैं।
प्रश्न: मेरा सवाल चुंबकीय शक्ति के बारे में है। चुंबक मानव शरीर पर किस तरह असर डालते हैं और क्या चुंबकीय शक्ति में उपचारी गुण होते हैं?
धरती खुद सबसे बड़ा चुम्बक है
सद्गुरु : अगर आप अपने शरीर पर कोई चुंबक पहनें, तो वह आपके शारीरिक मापदंडों में थोड़ा-बहुत बदलाव ला सकता है मगर उसका वास्तव में कोई अर्थ नहीं है।
हम जिस ग्रह पर रहते हैं, वह खुद एक चुंबक है, इसलिए यह बहुत हास्यास्पद है कि कुछ कारोबारी छोटे-मोटे चुंबकों से आपका जीवन बदलने का दावा करते हैं। अगर आप चुंबक पर ही रहते हैं, तो आपको किसी और चुंबक की क्या जरूरत है? यह धरती बहुत बड़ी चुंबक है और आपका शरीर इसी चुंबक का एक हिस्सा है।
Subscribe
धरती के साथ तालमेल
इंसानी शरीर पर धरती का काफी प्रभाव पड़ता है। मसलन, खड़े होने या धरती पर लेटने पर आपके शरीर के शारीरिक मापदंड अलग-अलग तरह से काम करते हैं।
कुछ अभ्यास ऐसे हैं जिनके जरिए आप खुद को उस जगह के साथ सीध में ला सकते हैं, जिस जगह पर आप रहते हैं। मगर वे सिर्फ उन दिनों असरदार होती थीं, जब लोग अधिक घूमते नहीं थे। अपने रहने के स्थान से वे दस मील से अधिक दूर नहीं जाते थे। जब लोग अपने निवास के आस-पास एक छोटे घेरे में ही गुजर-बसर करते थे, तो उनका शरीर कुदरती तौर पर धरती की उस खास जगह के तालमेल में आ जाता था। अगर हम आपको एक जगह पर बहुत मजबूती से धरती के साथ सीध में ले आयें, तो उसके बाद अलग-अलग जगहों की यात्रा करने पर आपके अंदर अपने शरीर को फिर से उन स्थानों के साथ सीध में लाने के लिए जरूरी जानकारी और काबिलियत होनी चाहिए। वरना आपका शरीर किसी न किसी तरह से परेशान होगा।
धरती रुपी चुम्बक से जुड़ने के तरीके
मगर हम सब जिस विशाल चुंबक पर रहते हैं और जिससे बने हैं, उसके साथ जुड़ाव बढ़ाने के कई तरीके हैं, जो कलाई पर छोटे चुंबक पहनने से कहीं अधिक फायदेमंद हैं।
आपका सिस्टम अच्छी तरह इस विशाल चुंबक के साथ सीध में आ जाएगा, और आपको अपने शरीर पर चुंबक लेकर घूमने की जरूरत नहीं होगी। इस क्रिया के कई लाभ हैं। सेहत के मामले में धरती के तालमेल में खुद को लाने पर शरीर में कोई एलर्जी नहीं होगी। एलर्जी बुनियादी तौर पर यह दर्शाती है कि आपके भीतर कोई चीज इस धरती की जीवन बनाने वाली सामग्री के तालमेल में नहीं है, और आप इस धरती पर थोड़े से एलियन या बाहरी जीव बनते जा रहे हैं।
प्रथ्वी, सूर्य और चंद्र के तालमेल में होने से मिलती है तन्त्र पर महारत
आपने सुना होगा कि कुछ योगी गर्दन तक मिट्टी में दबकर साधना करते थे। आपको उस हद तक जाने की जरूरत नहीं है, मगर धरती के संपर्क में रहना सेहत, खुशहाली और कुछ खास आध्यात्मिक क्रियाओं के मामले में बहुत लाभदायक हैं।
इंसान के साथ होने वाली घटनाओं में नौ खगोलीय पिंड एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इन नौ में से, पृथ्वी, चंद्रमा और सूर्य सबसे अधिक महत्वपूर्ण हैं। अगर आपका सिस्टम कम से कम इन तीन के तालमेल में है और आप किसी भी दिन चंद्रमा तथा सूर्य के साथ पृथ्वी के बदलते संबंध के प्रति जागरूकता से संवेदनशील हैं और आप उसके अनुसार अपने सिस्टम को एडजस्ट या व्यवस्थित करना जानते हैं, तो आप तंत्र विद्या में महारत हासिल कर सकते हैं। यह क्षमता और काबिलियत सिर्फ उन शक्तियों के तालमेल में होने से आती है, जो आपके भौतिक शरीर को आकार देती हैं, और जो उसकी प्रकृति और रूप निर्धारित करती हैं।
आप सिर्फ पैरों को मिट्टी में गाड़ने से शुरुआत कर सकते हैं और अगर यह आपके लिए असरदार होता है, तो इसे गर्दन तक कर सकते हैं! मड बाथ लेना भी एक ऐसा तरीका हो सकता है, जो आपके शरीर की सतह से जुड़ा है। आप इनमें से कोई भी तरीका आजमा सकते हैं मगर पैरों वाला तरीका सबसे आसान है।