आत्म ज्ञान पाने में कितना वक्त लगता है?
अंतर्ज्ञान पाने में कितना वक्त लगता है?...
कोई भी कम करने से पहले हम अनुमान लगाते हैं कि वो कितना वक्त लेगा। एक साधक ने यही आत्मज्ञान के बारे में जानना चाहा और सद्गुरु से पूछा कि आत्मज्ञान में कितना समय लगता है। जानते हैं सद्गुरु का उत्तर
प्रश्न : आत्म ज्ञान पाने में कितना वक्त लगता है?
सद्गुरु : सवाल वक्त का नहीं है, बल्कि सवाल यह है कि आप कब कोशिश करेंगे? ‘इसमें कितना वक्त लगता है’- ये तो कोई सवाल ही नहीं हो सकता। अगर आप सचमुच आत्म-ज्ञान पाना चाहते हैं, तो सोचिए, क्या इसमें वक्त लगना चाहिए? पर इसमें वक्त लगता है, क्योंकि आप अपना सब-कुछ एक ही बार में नहीं लगाते; किस्तों में लगाते हैं।
Subscribe
अगर यह जानकारी इंटरनेट पर मिलने वाली होती तो हर कोई यह जानना चाहता कि मौत के बाद क्या होगा। अगर लॉग-इन कर के फटाफट जानकारी मिल सकती तो हर कोई जानना चाहता। लेकिन जरा सोचिए कि आपको जानने की क्या सचमुच तड़प है? ‘मौत के बाद क्या होता है? मेरे सृजन का स्रोत क्या है?’- ऐसे सवाल अगर आप चलते-फिरते यूं ही पूछ सकते हैं, तो इसका मतलब है कि आप इस सवाल की गहराई को समझ ही नहीं रहे। यह सवाल जब आपको अंदर ही अंदर इस हद तक जला रहा हो कि आप एक शब्द भी न बोल पा रहे हों और जलते जा रहे हों, तो समझ लीजिए कि ज्ञान आपसे दूर नहीं है।
आत्म को जानने की इच्छा तीव्र नहीं है
यह बहुत आसान है। लेकिन यह इतनी दूर इसलिए है क्योंकि आपकी ललक में अभी तीव्रता नहीं है। यह अभी भी आपको जला कर राख नहीं कर रहा। यह अभी भी आपसे थोड़ी दूर है। अगर सत्य को जानना आपके लिए किसी मनोरंजन की तरह है तो आप इसे कभी नहीं जान पाएंगे। अगर आपमें इसको जानने की ऐसी चाह हो कि बस इसके सिवाए और कुछ भी आपको नहीं चाहिए, फिर यह आपसे बस पल भर की दूरी पर है। क्योंकि आपको जो चाहिए वह तो आपके ही अंदर है। जो आपके अंदर है उसको जानने से खुद के सिवाय आपको और कोई नहीं रोक सकता, है न? तो आपको रास्ते से खुद को हटाना होगा। या तो आप किस्तों में हटिए या फिर एक ही बार में।
आत्म ज्ञान चुपचाप से हो जाता है
जरूरी नहीं कि हमेशा एक धमाके के साथ आपको अंतर्ज्ञान हो। यह चुपचाप भी हो सकता है, किसी फूल के धीरे-धीरे खिलने की तरह। धरती पर बड़ी-बड़ी घटनाएं बिना किसी शोर-शराबे के चुपचाप हो जाती हैं। क्यों, है न? देखिए न, एक बीज पौधा बन जाता है, पौधा बड़ा पेड़ बन जाता है। यह कोई मामूली बात नहीं, एक जबरदस्त घटना है।
इसी तरह अंतर्ज्ञान पाना यानी आपका एक आयाम से दूसरे आयाम में खिलना चुपचाप हो जाता है। लेकिन जब यह होता है और जिस पल आपको इसका अहसास होता है तब यह बहुत बड़ी घटना होती है। आप उसको नजरअंदाज कर नहीं सकते।