जानें मन के तीन आयाम
सद्गुरु हमें बता रहे हैं कि मन की प्रकृति ही ऐसी है कि वो हर चीज़ को टुकड़ों में दिखाता है। अगर हम जागरूकता से इस विभाजन को मिटा दें, तो हम वास्तविकता के संपर्क में आ जाएंगे।
अपने जीवन में लोग सोचते अधिक हैं और आनंदित कम होते हैं। ऐसा नहीं होना चाहिये। आपका मन समाज का बस कूड़ा दान है। आपकी बगल से जो भी गुज़रता हैं आपके दिमाग में कुछ भर कर चला जाता है। वास्तव में आपके पास कोई विकल्प नहीं है, जो भी आपकी ज्ञानेन्द्रियों से टकराता है - दृष्टि या ध्वनि, या संवेदन या स्वाद या गंध, जो भी आपकी ज्ञानेन्द्रियों का स्पर्श करता है, आपके मन में इकट्ठा हो जाता है। तो जिसे आप मन कहते हैं, वह सब जो आपने अपने मन में इकट्ठा किया है, वह उन सामाजिक, धार्मिक और सांस्कृतिक स्थितियों पर निर्भर है जिसमें आप पले बढ़े हैं।
मन के तीन हिस्से
हम मन को तीन हिस्सों में बांट सकते हैं। मन का विवेक-विचार करने वाला आयाम बुद्धि कहलाता है, दूसरा है संग्रह करने वाला हिस्सा जो सूचनाएँ एकत्रित करता है; और जागरूकता जो प्रज्ञा कहलाती है।
Subscribe
आप जितने ही बड़े बुद्धिजीवी होते हैं, अपने चारों ओर की हर चीज़ को उतना ही अधिक खंडित करते हैं और आप यह नहीं जानते हैं कि कहाँ रुकना है।
यह आपको किसी भी चीज़ के साथ पूर्ण रूप से होने की इजाज़त नहीं देता। जीवित रहने के लिये तार्किक-बुद्धि एक बहुत बढिय़ा यंत्र है, साथ ही जीवन की एकता को अनुभव करने में बहुत बड़ी बाधक भी है। यदि आप जानते हैं कि अपने तर्क का इस्तेमाल कहाँ तक किया जाना चाहिये और कहाँ नहीं किया जाना चाहिये, तभी आपका जीवन सुंदर होगा।
हर अनुभव सिर्फ अंशों में होता है
आपके दिमाग में जितने सारे प्रभाव हैं, वे सिर्फ पाँच ज्ञानेन्द्रियों के माध्यम से ही घुसे हैं और ज्ञानेन्द्रियाँ हर चीज़ का अनुभव सिर्फ तुलना द्वारा ही कर सकती हैं।
इस विभाजन को यदि आप अपनी जागरूकता से मिटा दें, फिर आपकी बुद्धि यह स्पष्ट कर देगी कि क्या सच है और क्या सच नहीं है। तब आपकी बुद्धि चाक़ू के समान तेज़ हो जाती है और इस पर कुछ भी नहीं चिपकता, यह किसी चीज़ के साथ आसक्त नहीं होती। यह किसी वस्तु से पहचान नहीं बनाती, यह हर चीज़ को वैसी दिखाती है जैसी वह है यह आपके संग्रह से, आपकी पहचानों से, आपकी भावनाओं से प्रभावित नहीं होती।
योग और ध्यान की संपूर्ण प्रक्रिया बस यही है। एक बार जब आप अपने और अपने मन के बीच एक स्पष्ट अंतराल बना लेते हैं, यह अस्तित्व का एक पूर्णतः भिन्न आयाम है।