भीतरी यात्रा : कैसे करें?
हमारी परंपरा हमें बताती है कि इश्वरत्व हर जगह और हर समय मौजूद है. तो फिर ऐसे में आध्यात्मिक लक्ष्य की ओर बढ़ने के, या अपनी भीतर की यात्रा करने का क्या अर्थ है?
हमारी परंपरा हमें बताती है कि इश्वरत्व हर जगह और हर समय मौजूद है. तो फिर ऐसे में आध्यात्मिक लक्ष्य की ओर बढ़ने के, या अपनी भीतर की यात्रा करने का क्या अर्थ है?
प्रश्न:
मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि यह अंतरतम की यात्रा क्या है? हम उसे कैसे करते हैं? मैं इस अंतरतम की यात्रा पर कैसे जा सकता हूं?
सद्गुरु:
हमें इसे ठीक से समझना होगा.. अंतरतम की यात्रा – अगर आपको कोई यात्रा करनी है, तो आपको एक दूरी की जरूरत होती है, है न? यात्रा करने की बुनियादी जरूरत है कि आपके पास एक दूरी होनी चाहिए।
Subscribe
अंतरतम की कोई यात्रा नहीं होती। अगर किसी को ऐसा लगता है तो उसे ईलाज की जरूरत है। उसे गुरु की नहीं, मानसिक चिकित्सक की जरूरत है। गुरु उन लोगों के लिए होता है, जो सामान्य होते हैं लेकिन कुछ और जानना चाहते हैं। अगर आप असामान्य हैं, तो आपको गुरु की नहीं, मानसिक चिकित्सक की जरूरत है।
तो किसी तरह की यात्रा करने की कोशिश मत कीजिए। सिर्फ एक काम कीजिए, आज घर जाइए, कहीं भी जाने की कोशिश मत कीजिए, न बाहर की यात्रा, न अंदर की यात्रा, सिर्फ चुपचाप बैठिए। अगर आप सिर्फ एक पल के लिए बैठ सकते हैं, तो आप कामयाब हो गए। लेकिन समस्या यह है कि अगर आप यहां बैठते हैं, तो आप कहीं भागना चाहते हैं। सिर्फ चुपचाप बैठें, आपका शरीर कहीं नहीं जा रहा, आपका मन कहीं नहीं जा रहा, आपकी भावनाएं कहीं नहीं जा रहीं, आपकी कल्पनाएं कहीं नहीं जा रहीं। कहीं भी मत जाइए। सिर्फ बैठिए। बस यही तरीका है।
तो अंतरतम की यात्रा की कोई जरूरत नहीं है। आप यहां आ चुके हैं। अगर आपका जन्म नहीं हुआ होता, तो आपको खुद को ढूंढने के लिए यात्रा पर जाना पड़ता। आप तो यहां आ चुके हैं। क्या आप यहां मौजूद हैं? आपको लगता है कि अगर आप यहां बैठें, तो आपकी जिन्दगी बरबाद हो जाएगी। आपको कहीं जाना है। आपको हर समय कहीं न कहीं जाना है। नहीं, बस यहां बैठकर देखिए।
दुनिया में सबसे आसान काम है, कुछ न करना। लेकिन फिलहाल आपने उसकी उल्टी दिशा में इतनी मेहनत कर ली है कि अब उसने गति पकड़ ली है। अब उसे उलटना और कुछ न करना एक असंभव सा काम लगता है। तो, अब आप अंतरतम की यात्रा भी करना चाहते हैं। मान लीजिए, वहां बहुत ट्रैफिक हुआ और रास्ता जाम हो गया, तो आप क्या करेंगे? अगर आप कोई यात्रा करने की कोशिश करेंगे, तो ट्रैफिक की समस्याएं होंगी। हर तरह की समस्याएं आएंगी।