अपने जीवन को एक योगदान बना लें
आप जो कुछ भी करते हैं, वह एक योगदान हो सकता है। योगदान का मतलब यह नहीं है कि आपको किसी को कोई वस्तु देनी है। योगदान तो आप पहले से ही कर रहे हैं, बात सिर्फ यह है कि आप जागरूक नहीं हैं।
आप जो कुछ भी करते हैं, वह एक योगदान हो सकता है। योगदान का मतलब यह नहीं है कि आपको किसी को कोई वस्तु देनी है। योगदान तो आप पहले से ही कर रहे हैं, बात सिर्फ यह है कि आप जागरूक नहीं हैं।
परोपकार न करें, योगदान बन जाएं
सहायता का मतलब अपनी जेब से पैसे निकाल कर लोगों में बांटना नहीं है। मैं दान या परोपकार की बात नहीं कर रहा हूं। परोपकार गलत चीज है क्योंकि जहां प्यार नहीं होता, वहीं परोपकार संभव होता है। अगर आप अपने बच्चों के लिए कुछ करते हैं, तो क्या आपको लगता है कि आपने बहुत बड़ा परोपकार किया है? नहीं न? लेकिन अगर आप सड़क पर पलने वाले एक बच्चे के लिए कुछ करते हैं तो आपको लगता है कि आप बहुत बड़ा परोपकार कर रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि आपको उससे प्यार नहीं है, आपने कभी यह नहीं सोचा कि उस बच्चे के लिए आपकी कोई जिम्मेदारी है।
Subscribe
अगर आप सोचते कि आप उस बच्चे के लिए जिम्मेदार हैं, तो आप उसे परोपकार नहीं मानते। लेकिन जहां आप सोचते हैं कि मैं जिम्मेदार नहीं हूं, वहां आपको लगता है कि यह परोपकार है। बात सिर्फ परोपकार की नहीं है, हम जो भी करें, कुछ ऐसे करें कि हमारा जीवन ही एक योगदान बन जाए।
हर कार्य बन सकता है योगदान
आप जब कहीं जाते हैं, तो अच्छे कपड़े पहनते हैं। यह एक तरह से हमारे परिवेश में हमारा योगदान है।
तो आप जो कुछ भी करते हैं, वह एक योगदान हो सकता है। योगदान का मतलब यह नहीं है कि आपको किसी को कोई वस्तु देनी है। योगदान तो आप पहले से ही कर रहे हैं, बात सिर्फ यह है कि आप जागरूक नहीं हैं।
योगदान का भाव बनाता है हर काम को खूबसूरत अनुभव
जो बस ड्राइवर सड़क पर बस चला रहा है, देखिए कि वह कितने काम का आदमी है। कल अगर वह वहां नहीं होगा, तो बहुत से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो जाएगा।
बस अपने जीवन को एक योगदान बनाएं और आप खुद देखेंगे कि आप जिस दुनिया में रहते हैं, उसमें कितना अंतर आ जाता है।