धरती को आने वाली आपदाओं से कैसे बचाएं ?
इस स्पॉट में, हमारे पास लियोनार्डो डीकैप्रियो फाउंडेशन के सीईओ टेरी टैमिनेन के साथ सद्गुरु की बातचीत का एक वीडियो है जिसमें यह बताया गया है कि हम कितनी बड़ी पर्यावरणीय आपदा की ओर बढ़ रहे हैं और इसे कैसे रोका जा सकता है। सद्गुरु कहते हैं कि आज जब हममें से हर व्यक्ति को अपने जीवन में पर्यावरणीय रूप से संवेदनशील विकल्प चुनना ज़रूरी हो गया है, हमें अपनी सरकारों, प्रशासनों और नीति निर्माताओं को हमारी लोकतांत्रिक इच्छा व्यक्त करने की आवश्यकता है, ताकि वे पर्यावरणीय रूप से अधिक संवेदनशील हो सकें। सद्गुरु कहते हैं, "क्या हम बस दहलीज़ पर बैठकर देखते रहेंगे, या हम इसे कर दिखाएंगे? यह हमारे हाथों में है। आइये इसे कर दिखाते हैं।"

ArticleOct 22, 2018
Love & Grace
Subscribe
Get weekly updates on the latest blogs via newsletters right in your mailbox.