अब महिलाएं भी होंगी एक सफल कारोबारी
पिछले हफ्ते सद्गुरु ने कातार अंतर्राष्ट्रीय कारोबारी महिला फोरम को संबोघित किया। पेश है उनके व्याख्यान के कुछ अंश...
पिछले हफ्ते सद्गुरु ने कातार अंतर्राष्ट्रीय कारोबारी महिला फोरम को संबोघित किया। पेश है उनके व्याख्यान के कुछ अंश...
Subscribe
आज दुनिया में जिस आर्थिक व्यवस्था का इस्तेमाल हो रहा है, उसको इंसानियत की सेवा करने लायक बनाने के लिए दोबारा नए सिरे से ढालना-संवारना होगा। यही वक्त है कि हम व्यापार और कारोबार को अच्छी तरह समझें और उसको इस तरह से संभाले कि क वह हमारी खुशहाली के लिए काम करे, हमारे खिलाफ नहीं।
कारोबार में या कहीं भी – एक लीडर या मुखिया वो चीजें देख सकता है, जो और लोग नहीं देख सकते। अगर आप कुछ नया नहीं देख सकते, आप किसी चीज को नई तरह से नहीं देख सकते जैसा औरों ने न देखा हो, तो निश्चित है कि आप लोगों के उपहास का विषय बन जाएंगे। कारोबारी या आर्थिक नेतृत्व देने या साझीदार बनने में महिलाओं की भूमिका बहुत अहम होती है। वे एक विशेष गौरव के स्थान पर आसीन हैं, जहां वे आराम से बैठ कर चारों ओर की घटनाओं पर नजर घुमा सकती हैं। महिलाओं ने अपने भीतर ऐसी खास काबिलियत तैयार की है वह वो देख सकती हैं जो कि बाकी लोग नहीं देख पाए। किसी और से आगे बढ़ने की रोज-रोज की दौड़ ने पुरुष को इतना मगन कर दिया है कि वह और कुछ देख ही नहीं सकता। दृष्टि या दूरदर्शिता किसी लीडर का एक अहम हिस्सा होती है, कि वे कुछ नया देख सकते हैं।
टेक्नालाजी में हुई तरक्की के चलते अब इस बात के कोई मायने नहीं रह गए हैं कि कोई व्यक्ति शारीरिक रूप से कितना शक्तिशाली है। अब इस धरती पर स्त्री और पुरुष का फर्क नहीं रह गया है, क्योंकि अब आप घर बैठे पूरी दुनिया तक पहुंच सकते हैं; हर किसी के पास यह पहुंच है।
हमारे पास मनुष्य की हर समस्या के समाधान के लिए जरूरी संसाधन और टेक्नालाजी है।