अगर आप अपने भीतर मौजूद सृष्टि के स्रोत को व्यक्त होने देते हैं, तो आप हमेशा आनंद में ही रहेंगे। हर तरह की बुराई से बचने का सबसे सुंदर तरीका है खुद को आनंदित रखना। मेरी कामना है कि आप जिसके भी संपर्क में आएं, उसे आनंदमय बनाने की तृप्ति को जानें। प्रेम और आशीर्वाद,
नव वर्ष की शुभकामनाएं!