हम कोरोनावायरस(COVID 19) महामारी के विश्वभर में फैलने की वजह से असाधारण परिस्थितियों का सामना कर रहे हैं। हम में से ज्यादातर लोग अपने दैनिक जीवन में नाटकीय बदलाव का अनुभव कर रहे हैं। ऐसी परिस्थितियों में हमारे उत्साह, भीतरी स्थिरता, और खुशहाली को बढ़ाना और भी ज्यादा जरूरी है ताकि हम हमारे आसपास के लोगों की सहायता कर सकें।
इससे संबंधित, सदगुरु ने बहुत आसान मगर प्रभावशाली निर्देशित साधना भेंट की है, एक दैनिक अभ्यास जिसका सब इस्तेमाल कर सकते हैं। जो लोग ज्यादा सहायता चाहते हैं वे दैनिक अभ्यास कार्यक्रम के लिए साइन अप कर सकते हैं।