ईशा विद्या
ईशा के सोशल आउटरीच (सामाजिक संपर्क) कार्यक्रमों का एक हिस्सा ईशा विद्या स्कूल ग्रामीण बच्चों को उच्चस्तरीय, अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा देते हैं। बिना ईशा विद्या की सहायता के ऐसे विद्यालय तक पहुंचना या ऐसी शिक्षा पर खर्च कर पाना उन बच्चों के लिए संभव नहीं होता।
एक सार्थक पहल
9 ग्रामीण स्कूल 5200 छात्र 2900 से अधिक छात्रों को पूर्ण छात्रवृत्तियाँ कंप्यूटर की सुविधाओं से युक्त, अंग्रेज़ी माध्यम की शिक्षा पोषक तत्वों से भरपूर, दोपहर का निःशुल्क भोज
ईशा के सोशल आउटरीच प्रोग्राम, ईशा विद्या ग्रामीण स्कूल, उन ग्रामीण छात्रों को उच्च-स्तरीय अंग्रेज़ी माध्यम की शिक्षा प्रदान कर रहे हैं, जो अन्यथा इसे प्राप्त करने में समर्थ नहीं हैं।
वर्तमान में, तमिलनाडू तथा आंध्रप्रदेश में, 9 ईशा विद्या स्कूल 5200 से अधिक ग्रामीण छात्रों के लिए सुनहरा भविष्य रच रहे हैं - इनमें से अनेक छात्र ऐसे हैं, जो अपने घरों से स्कूल जाने वाले पहले छात्र हैं। व्यक्तिगत व कार्पोरेट दाताओं द्वारा दी जाने वाली छात्रवृत्ति से लगभग 60% छात्रों के ट्यूशन, कॉपियों, किताबों आदि की व्यवस्था की जाती है।
ये पहल अपने-आप में संपूर्ण है तथा गतिविधियों पर आधारित है। ईशा विद्या में छात्रों का विकास सिर्फ शिक्षा के स्तर तक सीमित नहीं है। यहां ये सुनिश्चित किया जाता है कि छात्र अपनी पूर्ण संभावना को साकार करें, और शिक्षा का पूरा आनंद उठाएं। ईशा विद्या की मदद से, ग्रामीण बच्चों को इतना सशक्त बनाया जाता है कि वे एक ऐसा जीवन पा सकें, जो उनकी वर्तमान सामाजिक व आर्थिक दशाओं से कहीं परे हो।