शादी करना बेहतर है या अकेले चलना? सद्गुरु बताते हैं कि आप चाहे रास्ता कोई भी चुनें, अगर आप अपने साथ योग को लेकर चलते हैं, तो सफ़र आसान और सुंदर बन जाएगा। मजबूरी के बजाय जागरूकता के साथ किए गए चुनाव, और साथ ही इस सत्य को हमेशा याद रखना की हम नश्वर हैं, हमारी मदद करेंगे अपने जीवन को समझदारी के साथ व दबाव, तनाव और यातना के अनुभव के बिना जीने में।
Subscribe