दक्षिणायनम: सुनें खूबसूरत सूर्योदय का ये गीत
साउंड्स ऑफ ईशा का यह गीत दक्षिणायन की संभावनाओं को सुनाता है, और हमें साधना करने की प्रेरणा देता है। इस गीत के तमिल बोल श्री मुथैय्या ने लिखे हैं। आइये सुनते हैं दक्षिणायन का स्वागत करता यह गीत, गाइये, गुनगुनाइए और झुमिए...
दक्षिणायन के अवसर पर साउंड्स ऑफ ईशा द्वारा संगीतबद्ध इस विशेष गीत को पिछले साल ईशा योग केंद्र में सद्गुरु के दक्षिणायन सत्संग के दौरान प्रस्तुत किया गया था। दक्षिणायन 6 महीने का वह समय होता है जब आकाश में सूर्य अपनी दक्षिणी चाल में होता है। तमिल के बोल श्री माराबिन मइंधन मुथैय्या ने लिखे थे और इसमें योग विद्या के अनुसार दक्षिणायन के महत्व और विज्ञान को दर्शाया गया है और इस अवधि के दौरान एक जिज्ञासु के सामने उपलब्ध संभावना पर जोर दिया गया है।
21 जून को दक्षिणायन आरंभ हो रहा है।
https://soundcloud.com/soundsofisha/dakshinayanam
भोर का राग गा रहा था मैं
मैंने देखा एक खूबसूरत सूर्योदय
सूर्य की किरणें पड़ रही थीं दक्षिण की ओर
अरे! यही तो दक्षिणायन है
Subscribe
पृथ्वी में जो होता है बदलाव
हमारी आध्यात्मिकता का यह है आधार
देता आश्रयहमारी ग्रहणशीलता को
खुशहाली लेकर आया है दक्षिणायन
मूलाधार से लेकर
पहले तीन चक्रों को
इन महीनों में कर सकते हो शुद्ध
सूर्य का चक्र है प्रकृति के गणित का आधार
हमारे अंतर्मन को शुद्ध करता
ग्रहणशीलता और खुशहाली लेकर
आया है दक्षिणायन
जैसे चाहें बदल सकते हैं हम
अपने हाथों में है हमारा जीवन
मगर जब ब्रह्मांड में होते हैं परिवर्तन
उनसे बदलता है हमारा जीवन
यह है सूर्य के पथ का विज्ञान
इसे जान कर
इसके साथ चलना लाएगा खुशहाली
खुशहाली लेकर आया है दक्षिणायन
क्या आप साउंड्स ऑफ ईशा के गीत पसंद करते हैं ? इन गीतों के बारे में अधिक जानकारी के लिए साउंड्स ऑफ ईशा की अधिकारिक वेब साइट पर जाएँ।