भाव स्पंदन कार्यक्रम - दिखाये उस पार की झलक
आध्यात्म के मार्ग पर होने वाले अनुभव साधकों के भीतर गहरे परिवर्तन ला सकते हैं। ईशा के कार्यक्रमों में से एक प्रमुख कार्यक्रम - 'भाव स्पंदन' साधकों को ऐसा ही एक गहरा आध्यात्मिक अनुभव पाने का मौका देता है। आज के ब्लॉग में जानते हैं इस कार्यक्रम के बारे में, और सुनते हैं एक प्रतिभागी के भाव स्पंदन के निजी अनुभव -
आध्यात्म के मार्ग पर होने वाले अनुभव साधकों के भीतर गहरे परिवर्तन ला सकते हैं। ईशा के कार्यक्रमों में से एक प्रमुख कार्यक्रम - भाव स्पंदन साधकों को ऐसा ही एक गहरा आध्यात्मिक अनुभव पाने का मौका देता है। आज के ब्लॉग में जानते हैं इस कार्यक्रम के बारे में, और सुनते हैं एक प्रतिभागी के भाव स्पंदन के निजी अनुभव -
Subscribe
सद्गुरु कहते हैं, 'योग की सारी प्रक्रिया अपनी ऊर्जा को इस तरह तीव्र बनाने के लिए है। जिससे आपकी उर्जा धीरे-धीरे आपकी शारीरिक सीमाओं को लांघकर आपको उससे परे का अनुभव कराए। ईशा योग कार्यक्रम आपके मन को तैयार करता है। क्रिया और आसन आपके शरीर और ऊर्जा को तैयार करते हैं, ताकि आप अपनी शारीरिक सीमाओं से परे देख सकें, और सबको अपने एक हिस्से के रूप में स्वीकार कर सकें। यह सिर्फ एक तैयारी है, ताकि जब ऊर्जा जागृत होने लगे, तब मन रुकावट पैदा न करे। इस तरह से यह अभ्यास धीरे-धीरे आपका विकास करेगा।
भाव स्पंदन इस दिशा में एक उल्लास से भर देने वाला अनुभव है। हम इसके द्वारा लोगों को बहुत शक्तिशाली अनुभव से गुजारते हैं, ताकि आगे चलकर यह उनकी आध्यात्मिक खोज का आधार बने। भाव स्पंदन ऐसा है, जैसे किसी को ऊपर उछाल कर दीवार के पार दिखालाया जाये। वह अपनी क्षमता से परे को अनुभव करता है। एक बार देख लेने पर वह जान लेता है कि - उसे एक दिन दीवार फांद के दूसरी तरफ जाना ही है, यह देखने के लिये कि वहां क्या है।’
भाव स्पंदन का एक अनुभव:
लेकिन सबसे अनूठा पल वह था, जब मैंने अपने सामने खड़ी एक महिला को अपने हिस्से के रूप में अनुभव किया। ये तर्क नहीं... जीवित अनुभव है.... जैसे जैसे कार्यकम आगे बढ़ा, सिर्फ वह महिला ही नहीं हरेकचीज... पेड़, फूल, जमीन, दीवारें सब कुछ मुझे अपने ही हिस्से महसूस होने लगे। इस अनुभव के बाद जीवन के हर पल में एक नई उमंग है, ऊर्जा की एक नई तरंग है...
आंचल मोरे, मुम्बई