प्लास्टिक के इस्तेमाल की कीमत

कुछ तथ्य दिए जा रहे हैं जिन्हें देख कर आप अनुमान लगा सकते है कि प्लास्टिक के जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल से हमारे पर्यावरण को कितना नुक्सान हुआ है।

plastic

 

हर साल, कम से कम आठ मिलियन टन प्लास्टिक सागर में डाल दिया जाता है - ये समुद्र में प्रति मिनट, प्लास्टिक से भरा एक ट्रक खाली किए जाने के बराबर है!

water polution

60-90 प्रतिशत समुद्री कचरा, अलग-अलग प्लास्टिक पोलीमर से बना है...

2015 में, वैश्विक प्लास्टिक उत्पादन की मात्रा, 900 एंपायर स्टेट बिल्डिंग के बराबर थी...

Subscribe

Get weekly updates on the latest blogs via newsletters right in your mailbox.
dolphin
  1. 2050 तक, 99 प्रतिशत समुद्री पक्षी प्लास्टिक निगल चुके होंगे...
  2. कम से कम 51 ट्रिलियन माईक्रोप्लास्टिक अंश पहले से हमारे सागर में हैं...

यह सब बहुत अधिक चौंका देने वाला है!

तो हम क्या कर सकते हैं?

plastic-polution

प्यास लगी है? क्या आप प्लास्टिक कचरे से बचना चाहते हैं? अपने पास पानी की बोतल रखें जिसे बार-बार भर कर पी सकें। जब आपको पेय पदार्थ के साथ, दुकानदार की ओर से प्लास्टिक का स्ट्रॉ दिया जाए तो उसे साफ इंकार कर दें।

खरीददारी करने जा रहे हैं?

एक व्यक्ति औसतन बारह मिनट तक प्लास्टिक की थैली प्रयोग में लाने के बाद फेंक देता है। आप ऐसा न करें। अपने पास थैला रखें।

बाहर खाने जा रहे हैं?

अगर आप खाना पैक करवाते हैं तो उसमें भी बहुत सारे डिब्बे इस्तेमाल होते हैं। आप घर से अपने डब्बे क्यों नहीं ले जाते? भले ही आरंभ में थोड़ा मुश्किल लगेगा पर फिर आपको इसकी आदत हो जाएगी!

सामान लेना है?

ग्राहक के तौर पर अपने अधिकार का अभ्यास करें और सजग भाव से चुनें। आप ऐसे उत्पाद ले सकते हैं जिनमें प्लास्टिक न हो या प्लास्टिक की पैकिंग न हो। भले ही कदम छोटा होगा पर इस तरह आप प्लास्टिक प्रदुषण घटाने की दिशा में सहयोग दे सकेंगे।

आप रोजमर्रा के जीवन में ये सब काम कर सकते हैं।

5 जून को अपने स्थानीय केंद्रों में जा कर, ईशा स्वयंसेवकों के साथ मिलें और प्लास्टिक हटाने से जुड़ी पहल में अपना योगदान दें। अगर आप ऐसा नहीं कर सकते तो अपनी ओर से दूसरे उपायों से मदद कर सकते हैं!

अपने स्टाफ और सहकर्मियों के साथ सेल्फी लें जिसमें सबने अपने हाथ में कपड़े से बने थैले, धातु के स्ट्रा या दूसरे ऐसे उत्पाद ले रखे हों जिन्हें दोबारा प्रयोग में ला सकते हैं। अपने पाँच दोस्तों को टैग करें और उन्हें भी ऐसा ही करने को कहें।

  • हैशटैग #BeatPlasticPollution का प्रयोग करें और ईशा फाउंडेशन को टैग करें।
  • अपना सहयोग दिखाने के लिए फेसबुक फोटो फ्रेम का प्रयोग करें।
  • 2 या 3 जून को दोस्तों/सहकर्मियों व साथियों के साथ मिल कर प्लास्टिक कचरे को छांटें और ऐसा करते हुए तस्वीरें लें। इन्हें सोशल मीडिया पर पोस्ट करें।
  • हैशटैग #BeatPlasticPollution का प्रयोग करें और ईशा फाउंडेशन व अन्य पाँच दोस्तों या परिवार के लोगों को टैग करें, और उन्हें भी ऐसा ही करने की प्रेरणा दें।
  •  अभी थंडरक्लैप अभियान का हिस्सा बनें!

आइए, विश्व पर्यावरण दिवस पर सब एक हों और वास्तव में गहरा प्रभाव डाल कर दिखाएँ।

#BeatPlasticPollution