शिवांग साधना - स्त्रियों के लिए एक विशेष अवसर
शिवांग साधना स्त्रियों के लिए 21 दिनों की साधना है। यह साधना महिलाओं के लिए लिंग भैरवी देवी की कृपा अनुभव करने का एक अवसर है। यह 31 दिसम्बर 2018 को शुरू होकर 21 जनवरी, 2019 तक चलेगी।
शिवांग साधना स्त्रियों के लिए 21 दिनों की साधना है। यह साधना महिलाओं के लिए लिंग भैरवी देवी की कृपा अनुभव करने का एक अवसर है। यह 31 दिसम्बर 2018 को शुरू होकर 21 जनवरी, 2019 तक चलेगी।
भावना और बुद्धि - भावना ही आसान मार्ग है
बुद्धि हर चीज को काटते और भेदते हुए उसके बारे में जानने की कोशिश करती है। जबकि भावना हर चीज को अपने में शामिल करते हुए उसके बारे में जानती है।
स्त्री शिवांग साधना - उत्तरायण की शुरुआत का समय
स्त्रियों के लिए शिवांग साधना, भक्ति को भीतर से बाहर लाने का एक मौका है। 21 दिनों की साधना उत्तरायण की शुरुआत के दौरान शुरू होती है, जब सूर्य उत्तरी गोलार्ध की ओर गतिशील होता है।
Subscribe
कुछ भक्तों के अनुभव :
‘देवी साधना के दौरान उनकी कृपा ने न सिर्फ दैनिक कार्यकलापों में, बल्कि मेरे अभ्यासों में भी मेरी मदद की। मेरे आस-पास की ऊर्जा से मुझे ऐसा महसूस हुआ मानो वह हर समय मेरे साथ मौजूद थीं, किसी दोस्त की तरह चीजें साझा करतीं, मां की तरह सुरक्षा करतीं और हमेशा मार्गदर्शन करतीं।’
– स्फूर्ति, फैशन कंसल्टेंट, मुंबई
‘मैं दो सालों से यह प्रक्रिया कर रही हूं। हर बार इसे करते समय मैं देवी की कृपा से अभिभूत महसूस करती हूं। यह साधना मुझे लोगों के करीब लाई है और साथ ही यह सीमाओं को तोड़ने के लिए मेरे मन में पक्के इरादे की एक गहरी भावना भरती है। मैं इस शानदार अनुभव के लिए सद्गुरु की बहुत आभारी हूं।’
– जयश्री शंकर, निदेशक, सुब्रह्मण्य ग्रुप ऑफ कंपनीज, तूतीकोरिन
पंजीकरण के लिए, कृपया अपने स्थानीय ईशा योग केंद्र से संपर्क करें। भारत : +91 8300083111 या shivanga@lingabhairavi.org