ॐ सृष्टि की मूल ध्वनि है। सद्गुरु ॐ मंत्र का विज्ञान बताते हुए कहते हैं कि यह तीन मूल ध्वनियों - आ, ऊ,और म से मिलकर बना है। इसका अनुभव हर आत्मज्ञानी महापुरुष को हुआ है। आमेन और अमीन भी वास्तव में ॐ ही है, लेकिन स्थानीय भाषा और संस्कृति के प्रभाव के कारण इसमे थोड़ी विकृति आ गई है।
Subscribe