जाने माने Heart Surgeon डॉ. देवी प्रसाद शेट्टी ने सद्गुरु से पूछा कि ग्रंथों में लिखा है कि इस दुनिया में जो कुछ भी हो रहा है, साथ ही हमारे जीवन में जो कुछ भी होता है, वह पहले से तय है। अगर ये सच है, तो हमारा किसी-न-किसी दिन मरना भी तय है। तो दुनिया में हमारे जैसे लोगों का क्या काम है? सद्गुरु बताते हैं कि इस संस्कृति में हमने हमेश भगवान को एक ऐसे उपकरण या यंत्र की तरह देखा है, जिसे हमने खुद बनाया है।
Subscribe