सद्गुरु कहते हैं कि जिस तरह पुरुष गुण मानव जीवन में एक तरह की अहमियत रखता है, स्त्री गुण हमारे जीवन में अलग तरह की अहमियत रखता है। जब तक कि हम यह नहीं समझ पाते कि ये दोनों हमारे जीवन में बराबर महत्व रखते हैं, तब तक कोई वास्तविक बराबरी या न्याय नहीं होगा, या आप यह भी नहीं कह सकते की ‘सभ्यता’ मौजूद है। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर हमारे जीवन में 'स्त्री गुण' के महत्व के बारे में जानिए सद्गुरु के विचार।
video
Jul 17, 2022
Subscribe