रेसिपी – काजू का केक

ArticleOct 8, 2016
आपको दुर्गा पूजा की अनंत शुभकामनाएं! त्योहारों के इस अवसर पर हम आपके लिए लाएं हैं एक खास मीठी रेसिपी - सभी के मनपसंद काजू केक की! इस वीकेंड पर बनाएं काजू केक...
काजू का केक
सामग्री:
- काजू - 200 ग्राम
- चीनी - 200 ग्राम
- दूध - आवश्यकतानुसार
- घी - एक छोटा चम्मच
- पिसी हरी इलाइची - आधा छोटा चम्मच
विधिः
- काजू को मिक्सर में रखें और पीस लें।
- कटोरे में निकाल लें।
- फिर इसी मिक्सर में चीनी रखें और बारीक पीस लें।
- पिसे हुए काजू को कढ़ाई में रखें और धीमी आंच पर हल्का सेकें।
- फिर इस पर पिसी हुई चीनी छिड़कें, ताकि वह गरमाहट से पिघल जाए।
- एक कटोरे में डालें और धीरे-धीरे आवश्यकतानुसार उबला हुआ दूध डालें, ताकि लोई तैयार हो जाए।
- इसमें घी और इलाइची डालकर गूंथें।
- आप चाहें तो थोड़ी बूंदें खाने के रंग की डाल सकते हैं।
- चिकनी थाली में लोई को फैला दें और ऊपर से एक समान कर दें।
- ठंडा करें और अपनी पसंद के आकार में काटें और परोसें।
Subscribe
Get weekly updates on the latest blogs via newsletters right in your mailbox.