सद्गुरु बता रहे हैं कि हमारी आंखें यादों के बोझ से लदी हुई हैं। हम जो कुछ भी देखते, सुनते या चखते हैं, वो सारी की सारी जानकारी पुरानी यादों की वजह से विकृत हो जाती है। पुरानी यादों का यह प्रभाव ही कर्म है। योग का उद्देश्य एक ऐसी आंख विकसित करना है, जो यादों से मुक्त हो।
video
Jan 15, 2023