गुरु पूर्णिमा विशेष : अष्टावक्र का आत्म-ज्ञान कराने का अजीब तरीका
सद्गुरु हमें वो कहानी बता रहे हैं जब राजा जनक ने शारीरिक विकलांगताओं वाले अष्टावक्र के रूप में अपने गुरु को पाया था, और साथ ही उस विचित्र तरीके के बारे में बता रहे हैं, जिससे उन्होंने आत्मज्ञान पाया था।