बच्चों की परवरिश में अच्छे माता–पिता की भूमिका के बारे में बताते हुए सद्गुरु कहते हैं कि अगर आपके बच्चे हैं, तो सबसे पहले आपको खुद पर थोड़ा काम करना चाहिए। क्योंकि बच्चे सब कुछ सीख रहे हैं, और जो चीज़ें आप करते हैं, वे उन्हें बढ़ा-चढ़ा कर करेंगे। साथ ही, बच्चों को क्या सिखाना चाहिए और उनके विकास के लिए किस तरह का माहौल तैयार किया जाना चाहिए, इसके बारे में सद्गुरु कुछ ज्ञानवर्धक जानकारी भी दे रहे हैं।