महाशिवरात्रि भारत के पवित्र त्यौहारों में से एक बहुत बड़ा और सबसे महत्वपूर्ण उत्सव है। साल की इस सबसे अंधेरी रात को शिव की कृपा का उत्सव मनाया जाता है। शिव को आदि गुरु या प्रथम गुरु माना जाता है, और उन्हीं से यौगिक परंपरा की शुरुआत हुई थी। इस रात को ग्रहों की स्थिति ऐसी होती है कि ये मानव शरीर में ऊर्जा को शक्तिशाली ढंग से ऊपर की ओर ले जाती है। इस रात रीढ़ को सीधा रखकर जागृत और सजग रहना हमारी शारीरिक और आध्यात्मिक खुशहाली के लिए बहुत ही लाभदायक है।
झलकें देखें
महाशिवरात्रि पूरी रात चलने वाला एक भव्य उत्सव है, जिसमें शामिल हैं सद्गुरु द्वारा विस्फोटक ध्यान प्रक्रियाएं और प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा शानदार नृत्य और संगीत की प्रस्तुतियां।
(सद्गुरु के साथ)
(प्रख्यात कलाकारों के द्वारा)
(ईशा संस्कृति के छात्रों द्वारा)
A powerful video imaging show depicting the origin of yoga.
महाशिवरात्रि हमें प्रकृति की शक्तियों का हमारे भलाई के लिए उपयोग करने का एक अनूठा अवसर प्रदान करती है। ईशा योग केंद्र में पूरी रात चलने वाला महाशिवरात्रि त्योहार एक गहरे आध्यात्मिक अनुभव के लिए आदर्श माहौल तैयार करता है।
महाशिवरात्रि पर ग्रहों की अनूठी स्थिति के कारण मानव शरीर के अंदर ऊर्जा कुदरती तौर पर ऊपर की ओर बढ़ती है।
ईशा योग केंद्र में मनाया जाना वाला महाशिवरात्रि महोत्सव, एक उल्लास से भरपूर रात भर चलने वाला उत्सव है। ईशा योग केंद्र, आत्म-रूपांतरण का एक शक्तिशाली स्थान है।
रात के प्रदर्शन देखें और हमारी वेबस्ट्रीम के माध्यम से लाइव ध्यान में भाग लें।
आप हमारे सहयोगियों के माध्यम से टेलीविजन पर कार्यक्रम को लाइव भी देख सकते हैं।
Get behind the scenes & be a part of making this grand event happen!
An annual festival of culture, music and dance with performances by renowned artists.
Carnatic Vocal
by Sikkil Gurucharan
Hindusthani Vocal
by Rahul Deshpande
Bharatanatyam
by Meenakshi Srinivasan
महाशिवरात्रि के दौरान महाशिवरात्रि साधना आपकी ग्रहणशीलता को बढ़ाने वाली एक शक्तिशाली साधना है - यह रात जबरदस्त संभावनाओं वाली रात है। सात वर्ष से अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति यह साधना कर सकता है।