अप्रैल 2023

महामंत्र

महामंत्र के पांच अक्षर,
और इनका रहस्य,
जादू और पागलपन
स्वागत है इन सबका
क्योंकि ये अलग कर देता है आपको
उन सभी झूलों से
जिनपर झूल रहे हैं आप।

झूले को अलग करके,
धकेलता है ऐसी तीव्रता में
जो ले जाती आपको
उन सभी के आखिरी छोर तक
जो हिलते हैं, थरथराते हैं
और झुक जाते हैं
समय और उम्र के उतर-चढ़ाव में।

जहाँ दिखता है
जीवन का गैलरी दृश्य,
अदृश्य की मादक कर देने वाली शक्ति से।

इसे शेयर करें