एक संगीतमय यात्रा
राव सीरा नॉर्वे की राजधानी ओस्लो में कलाकारों के एक परिवार से ताल्लुक रखते हैं। स्कूली दिनों में संगीत, फुटबॉल और फिशिंग उनके जीवन के अभिन्न अंग थे। उनका सबसे बड़ा जुनून संगीत था – इतना कि उन्होंने फुलटाइम संगीत अपनाने का फैसला किया। 2014 में वह कोडार्ट्स रॉटरडैम, यूनिवर्सिटी ऑफ द आर्ट्स के विश्व संगीत विभाग में शामिल हुए और ब्राजीलियन संगीत में विशेषज्ञता प्राप्त की। संगीत के लिए उनका प्यार और उसके अलग-अलग रूपों को अपनाने का उनका उत्साह उन्हें दूर-दराज के देशों में ले गया।
अपने ग्रेजुएशन के दिनों में और उसके तुरंत बाद, उन्होंने ब्राजील, अल साल्वाडोर, मोजांबिक, स्कॉटलैंड और नीदरलैंड्स में कई महीने बिताए जहाँ उन्होंने अलग-अलग वाद्ययंत्र सीखे और प्रमुख संगीत समारोहों में प्रदर्शन किया। ‘मैं सिर्फ शौक के रूप में नहीं बल्कि एक कैरियर के रूप में संगीत को अपना रहा था। मैं जानता था कि मुझे अपने जीवन का उद्देश्य मिल गया है और मैं यही करना चाहता हूँ,’ वह साझा करते हैं।
संगीत के लिए उनके जुनून ने उन्हें स्कॉटलैंड और अपने मूल देश नॉर्वे के बीच ऐतिहासिक संबंध को खोजने के लिए प्रेरित किया। 2019 में उन्होंने स्कॉटलैंड में दो दूसरे संगीतकारों के साथ एक म्यूजिक ट्रूप बनाया और देश भर में प्रदर्शन करना शुरू कर दिया, जिसमें ऐतिहासिक एडिनबर्ग कैसल में एक प्रदर्शन काफी यादगार रहा था। ईशा आने से पहले महामारी के दौरान - अगस्त 2020 से जून 2021 – राव ने नॉर्वे के ऊपरी इलाकों में सामी गाँव में एक संगीत शिक्षक के रूप में काम किया, जो संगीत के साथ उनका आखिरी औपचारिक संबंध था।
हालांकि लोगों की गर्मजोशी और खामोशी ने उनका सफर आसान कर दिया, लेकिन सर्द लहरों और 24 घंटों के अंधकार ने उनकी शारीरिक और मानसिक सीमाओं की परीक्षा ले ली। ‘हठ योग आसन बहुत मददगार साबित हुए,’ राव याद करते हुए कहते हैं।