कोमल ऑर्किड, सुगंधित चमेली
सूक्ष्म बैंगनी और गुलाबी रंग
अनार की परिपूर्णता और
आंवले का खट्टापन,
आम की मिठास
और नारियल का अनोखापन,
ये सब कुछ हुआ है पैदा,
सिर्फ भूरी या काली मिट्टी से।
अविश्वसनीय जीवन का भंडार
है ये मिट्टी, जिसका जादू रचता है
आपको और मुझे भी।
सद्गुरु