मुख्य चर्चा
मिट्टी बचाओ अभियान की पहुँच लगभग 4 अरब लोगों तक – आराम का समय नहीं
21 जून 2022 को सद्गुरु ने लंदन से कोयंबटूर के ईशा योग केंद्र तक अपनी 100 दिनों की मोटरसाइकिल यात्रा को पूरा कर लिया। वह 27 देशों से गुज़रे, 600 से ज्यादा कार्यक्रमों में शामिल हुए और अनेक सोशल मीडिया मंचों के जरिए ऑनलाइन माध्यम से लगभग 3.9 अरब लोगों से जुड़े। देखते हैं कि सद्गुरु ने मिट्टी बचाओ यात्रा के बारे में क्या कहा और आने वाले महीनों में क्या होने वाला है। साथ ही वह जीवन के बारे में कुछ बहुत मूलभूत, आँखें खोलने वाली सच्चाइयां भी उजागर कर रहे हैं।
अभी पढ़ें