मिट्टी बचाओ

सद्‌गुरु की मिट्टी बचाओ यात्रा

सऊदी अरब से कोयंबटूर तक

मिट्टी को बचाने के लिए सद्‌गुरु की सौ दिवसीय यात्रा के मुख्य अंशों की एक झलक देखते हैं, जब उन्होंने एक अकेले मोटरसाइकिल सवार के रूप में सऊदी अरब से ईशा योग केंद्र तक का सफर तय किया।

सऊदी अरब में सद्‌गुरु

सऊदी अरब किंगडम में सद्‌गुरु (12 मई)

पर्यावरण, जल और कृषि मंत्री अब्दुलरहमान बिन अब्दुलमो‍हसिन अल-फजली, रियाद में सद्‌गुरु से मिले और इस अभियान के लिए अपने पूरे समर्थन का वादा किया।

सद्‌गुरु को मिट्टी बचाने के बारे में सुनने के लिए सऊदी अरब जुटा (12 मई)

रियाद में सद्‌गुरु का बहुत गर्मजोशी से स्वागत हुआ। उन्होंने एक उत्साही और बहुत ध्यानपूर्वक सुनने वाली जनसभा को संबोधित किया, तमाम सवालों के जवाब दिए और हाँ – मिट्टी के बारे में बात की।

Saudis and Expats Converge to Hear Sadhguru Speak about Save Soil (12 May)

Sadhguru received a very warm welcome in Riyadh. He addressed an enthusiastic and highly engaged public gathering organized by the Embassy of India, Riyadh, answering questions of all kinds, and of course – talking about Soil.

मुस्लिम वर्ल्ड लीग ने सद्‌गुरु का स्वागत किया (13 मई)

मुस्लिम वर्ल्ड लीग के महासचिव डॉ. मुहम्मद बिन अब्दुलकरीम अल इजा ने बहुत गर्मजोशी और उत्साह से सद्‌गुरु और मिट्टी बचाओ अभियान को गले लगाया और इसे संभव करने के लिए व्यावहारिक और ठोस कदम उठाने में मुस्लिम वर्ल्ड लीग के पूरे समर्थन का आश्वासन दिया।

बहरीन में सद्‌गुरु (14 मई)

Saudis and Expats Converge to Hear Sadhguru Speak about Save Soil (12 May)

Sadhguru received a very warm welcome in Riyadh. He addressed an enthusiastic and highly engaged public gathering organized by the Embassy of India, Riyadh, answering questions of all kinds, and of course – talking about Soil.

बहरीन के नेताओं और प्रभावशाली लोगों के साथ एक खास शाम के लिए सद्‌गुरु को आमंत्रित किया गया। बहरीन के पूर्व श्रम और सामाजिक मामलों के मंत्री अब्दुलनबी अलशोआला ने बताया कि कैसे सद्‌गुरु का ज्ञान, धर्म और संस्कृति के सभी विभाजनों से परे है।

यूएई में सद्‌गुरु

Saudis and Expats Converge to Hear Sadhguru Speak about Save Soil (12 May)

Sadhguru received a very warm welcome in Riyadh. He addressed an enthusiastic and highly engaged public gathering organized by the Embassy of India, Riyadh, answering questions of all kinds, and of course – talking about Soil.

यूएई के पर्यावरण मंत्री ने मिट्टी बचाओ अभियान का समर्थन किया (20 मई)

यूएई की जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण मंत्री मरियम बिन मोहम्मद सईद हरेब अलमहिरी ने सद्‌गुरु से मुलाकात करके अभियान के लिए अपना समर्थन व्यक्त किया। वह सद्‌गुरु को एक मैंग्रोव बागान में भी ले गईं और रेगिस्तानी जमीन को सुधारने और उसे उपजाऊ बनाने की तमाम कोशिशें उन्हें दिखाईं। दोनों ने मैंग्रोव के पौधे लगाए।

Saudis and Expats Converge to Hear Sadhguru Speak about Save Soil (12 May)

Sadhguru received a very warm welcome in Riyadh. He addressed an enthusiastic and highly engaged public gathering organized by the Embassy of India, Riyadh, answering questions of all kinds, and of course – talking about Soil.

दुबई वर्ल्ड ट्रेड सेंटर से सद्‌गुरु लाइव (20 मई)

सद्‌गुरु ने दुबई वर्ल्ड ट्रेड सेंटर (डीडब्ल्यूटीसी) में एक विशाल सार्वजनिक कार्यक्रम के साथ मिट्टी बचाओ यात्रा के यूएई चरण का समापन किया। इस कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि, सहिष्णुता और सह-अस्तित्व मंत्री शेख नाहयान बिन मुबारक अल नाहयान के उद्घाटन भाषण से हुई।

Saudis and Expats Converge to Hear Sadhguru Speak about Save Soil (12 May)

Sadhguru received a very warm welcome in Riyadh. He addressed an enthusiastic and highly engaged public gathering organized by the Embassy of India, Riyadh, answering questions of all kinds, and of course – talking about Soil.

दुबई के म्यूजियम ऑफ फ्यूचर में सद्‌गुरु (21 मई)

सद्‌गुरु को देखने के लिए दुबई के म्यूज़ियम ऑफ़ द फ्यूचर में जमा हुए संयुक्त अरब अमीरात के निवासियों को सद्‌गुरु से मिलकर - उनमें से अधिकांश पहली बार उनसे मिले थे - और मिट्टी बचाओ अभियान को अपना पूरा समर्थन देते हुए बहुत खुशी हुई।

Saudis and Expats Converge to Hear Sadhguru Speak about Save Soil (12 May)

Sadhguru received a very warm welcome in Riyadh. He addressed an enthusiastic and highly engaged public gathering organized by the Embassy of India, Riyadh, answering questions of all kinds, and of course – talking about Soil.

सद्‌गुरु का अमीरात बायो फार्म का दौरा (23 मई)

अमीरात बायो फार्म यूएई में एक जबरदस्त परिवर्तन ला रहा है - वे रेत में जैविक पदार्थ डालकर उसे उपजाऊ मिट्टी बनाते हैं। इसके संस्थापक और प्रबंधक ने कहा कि वे जमीन पर जो कुछ कर रहे हैं, वह जैविक पदार्थ के महत्व पर सद्‌गुरु की अंतर्दृष्टि के अनुरूप है, और यह संयुक्त अरब अमीरात के लिए बहुत से फायदे और खाद्य सुरक्षा ला रहा है।

ओमान में सद्‌गुरु (25 मई)

Saudis and Expats Converge to Hear Sadhguru Speak about Save Soil (12 May)

Sadhguru received a very warm welcome in Riyadh. He addressed an enthusiastic and highly engaged public gathering organized by the Embassy of India, Riyadh, answering questions of all kinds, and of course – talking about Soil.

सद्‌गुरु के साथ एक बढ़िया शाम के लिए पूरे ओमान से लोग मस्कट पहुंचे। अपने उद्घाटन भाषण में ओमान में भारत के राजदूत अमित नारंग ने मिट्टी बचाओ अभियान में सद्‌गुरु के असाधारण नेतृत्व, साहस और धैर्य की सराहना की, जिसे उन्होंने मानवता को एकजुट करने के लिए वैश्विक रूप से महत्वपूर्ण माना। सद्‌गुरु ने कहा कि उनकी 100 दिवसीय यात्रा में मध्य पूर्व के आखिरी देश ओमान में होना उनके लिए सौभाग्य की बात है।

भारत में सद्‌गुरु

Saudis and Expats Converge to Hear Sadhguru Speak about Save Soil (12 May)

Sadhguru received a very warm welcome in Riyadh. He addressed an enthusiastic and highly engaged public gathering organized by the Embassy of India, Riyadh, answering questions of all kinds, and of course – talking about Soil.

भारत सद्‌गुरु का स्वागत करता है (29 मई)

सड़क पर 70 दिन बिताने के बाद, सद्‌गुरु भारत में मिट्टी बचाओ यात्रा के अंतिम चरण के लिए गुजरात के जामनगर पहुंचे। भारतीय नौसेना के प्रमुख तकनीकी प्रशिक्षण संस्थान, न्यू बेदी पोर्ट पर आईएनएस वलसुरा ने सद्‌गुरु की मेजबानी की। आईएनएस वलसुरा के कमांडिंग ऑफिसर, कमोडोर गौतम मारवाह वीएसएम के द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया।

Saudis and Expats Converge to Hear Sadhguru Speak about Save Soil (12 May)

Sadhguru received a very warm welcome in Riyadh. He addressed an enthusiastic and highly engaged public gathering organized by the Embassy of India, Riyadh, answering questions of all kinds, and of course – talking about Soil.

अहमदाबाद, गुजरात में सद्‌गुरु का मुख्य कार्यक्रम (30 मई)

गुजरात, मिट्टी बचाओ अभियान के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने वाला पहला भारतीय राज्य बन गया। इस सार्वजनिक कार्यक्रम में गुजरात के माननीय मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद थे।

Saudis and Expats Converge to Hear Sadhguru Speak about Save Soil (12 May)

Sadhguru received a very warm welcome in Riyadh. He addressed an enthusiastic and highly engaged public gathering organized by the Embassy of India, Riyadh, answering questions of all kinds, and of course – talking about Soil.

सद्‌गुरु और झीलों के शहर में मिट्टी बचाओ (1 जून)

महाराज कुमार लक्ष्यराज सिंह जी मेवाड़ ने राजस्थान के उदयपुर के प्रतिष्ठित सिटी पैलेस परिसर में सद्‌गुरु के साथ बातचीत की। सड़कों पर कतार में खड़े हरे रंग की सेव सॉयल टी-शर्ट पहने लोगों ने सद्‌गुरु का स्वागत किया और जब वह मोटरसाइकिल पर सवार होकर निकले तो उन पर फूलों की वर्षा की।

Saudis and Expats Converge to Hear Sadhguru Speak about Save Soil (12 May)

Sadhguru received a very warm welcome in Riyadh. He addressed an enthusiastic and highly engaged public gathering organized by the Embassy of India, Riyadh, answering questions of all kinds, and of course – talking about Soil.

राजस्थान सरकार ने मिट्टी बचाओ अभियान का स्वागत किया (3 जून)

सद्गुरु ने राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की और उन्हें मिट्टी बचाओ अभियान की  पुनरोद्धार पुस्तिका भेंट की। राजस्थान सरकार ने सेव सॉयल अभियान के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

Saudis and Expats Converge to Hear Sadhguru Speak about Save Soil (12 May)

Sadhguru received a very warm welcome in Riyadh. He addressed an enthusiastic and highly engaged public gathering organized by the Embassy of India, Riyadh, answering questions of all kinds, and of course – talking about Soil.

जयपुर, राजस्थान में मिट्टी बचाओ सार्वजनिक कार्यक्रम (3 जून)

जयपुर एक्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर में मिट्टी बचाओ स्वयंसेवकों, समर्थकों और नागरिकों का एक उल्लासित समूह जमा था, जो मिट्टी बचाओ अभियान के बारे में सद्‌गुरु को सुनने के लिए आए थे।

Saudis and Expats Converge to Hear Sadhguru Speak about Save Soil (12 May)

Sadhguru received a very warm welcome in Riyadh. He addressed an enthusiastic and highly engaged public gathering organized by the Embassy of India, Riyadh, answering questions of all kinds, and of course – talking about Soil.

दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सद्‌गुरु (5 जून)

भारत के माननीय प्रधानमंत्री, श्री नरेंद्र मोदी ने विश्व पर्यावरण दिवस पर नई दिल्ली में सद्‌गुरु से मुलाकात की। दोनों ने मिट्टी बचाओ अभियान और पारिस्थितिकी मोर्चे पर भारत की प्रगति के बारे में बात की। प्रधानमंत्री ने इस अभियान के जरिए किए जा रहे महत्वपूर्ण प्रयासों की बहुत सराहना की और तहे दिल से अपना समर्थन दिया।

Saudis and Expats Converge to Hear Sadhguru Speak about Save Soil (12 May)

Sadhguru received a very warm welcome in Riyadh. He addressed an enthusiastic and highly engaged public gathering organized by the Embassy of India, Riyadh, answering questions of all kinds, and of course – talking about Soil.

दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सद्‌गुरु (5 जून)


Saudis and Expats Converge to Hear Sadhguru Speak about Save Soil (12 May)

Sadhguru received a very warm welcome in Riyadh. He addressed an enthusiastic and highly engaged public gathering organized by the Embassy of India, Riyadh, answering questions of all kinds, and of course – talking about Soil.

लखनऊ में सद्‌गुरु और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ (7 जून)

सद्‌गुरु ने माननीय मुख्यमंत्री के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की अभूतपूर्व प्रगति के लिए उनकी तारीफ की। उन्होंने कहा कि यह राज्य मिट्टी बचाओ अभियान की कामयाबी के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें गंगा नदी घाटी है, जो भारत की खेती की जीवन रेखा है। श्री योगी आदित्यनाथ ने भी राज्य भर में एक प्रभावशाली मृदा नीति को लागू करने के लिए मिट्टी बचाओ के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

Saudis and Expats Converge to Hear Sadhguru Speak about Save Soil (12 May)

Sadhguru received a very warm welcome in Riyadh. He addressed an enthusiastic and highly engaged public gathering organized by the Embassy of India, Riyadh, answering questions of all kinds, and of course – talking about Soil.

सद्‌गुरु, आईआईटी कानपुर - युवा और सत्य (8 जून)

आईआईटी कानपुर के छात्र काफी खुश हुए जब सद्‌गुरु ‘यूथ एंड ट्रुथ’ के एक और संस्करण के लिए वहाँ रुके। उन्होंने छात्रों के ढेर सारे सवालों के जवाब दिए और मिट्टी बचाओ अभियान की बात की।

Saudis and Expats Converge to Hear Sadhguru Speak about Save Soil (12 May)

Sadhguru received a very warm welcome in Riyadh. He addressed an enthusiastic and highly engaged public gathering organized by the Embassy of India, Riyadh, answering questions of all kinds, and of course – talking about Soil.

भोपाल में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के साथ सद्‌गुरु (9 जून)

हज़ारों की भीड़ वाले एक सार्वजनिक कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मिट्टी बचाओ अभियान में सरकार के पूरे समर्थन का वादा किया और राज्य में एक व्यापक मृदा नीति लागू करने के लिए प्रतिबद्धता दिखाई। सद्‌गुरु ने मध्य प्रदेश के बढ़िया नेतृत्व की सराहना की और इस कदम को उठाने के महत्व पर जोर दिया। मध्य प्रदेश और मिट्टी बचाओ के बीच एक समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर किए गए।

Saudis and Expats Converge to Hear Sadhguru Speak about Save Soil (12 May)

Sadhguru received a very warm welcome in Riyadh. He addressed an enthusiastic and highly engaged public gathering organized by the Embassy of India, Riyadh, answering questions of all kinds, and of course – talking about Soil.

सद्‌गुरु इंदौर के महू स्थित इन्फैंट्री स्कूल में (10 जून)

प्रशिक्षण ले रहे योद्धाओं के एक ऊर्जावान दल ने मध्य प्रदेश के महू में प्रतिष्ठित इन्फैंट्री स्कूल में सद्‌गुरु का स्वागत किया। इस दल से मिट्टी बचाओ अभियान की बात करते हुए, सद्‌गुरु ने महू और आसपास के इलाकों में भारतीय सेना द्वारा किए गए जैव विविधता संरक्षण प्रयासों की भी सराहना की।

Saudis and Expats Converge to Hear Sadhguru Speak about Save Soil (12 May)

Sadhguru received a very warm welcome in Riyadh. He addressed an enthusiastic and highly engaged public gathering organized by the Embassy of India, Riyadh, answering questions of all kinds, and of course – talking about Soil.

सद्‌गुरु ने मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में 15000 लोगों को संबोधित किया (12 जून)

महाराष्ट्र ‘मिट्टी बचाओ’ अभियान के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने वाला पांचवाँ भारतीय राज्य बन गया, जब महाराष्ट्र सरकार के पूर्व पर्यटन और पर्यावरण मंत्री श्री आदित्य ठाकरे एक लाइव सार्वजनिक कार्यक्रम में सद्‌गुरु के साथ मंच पर आए, जहाँ उन्होंने पूरे दिल से आंदोलन का समर्थन किया। इससे पहले, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री श्री उद्धव ठाकरे ने भी सद्‌गुरु से मुलाकात की और इस पीढ़ीगत आंदोलन को महाराष्ट्र के समर्थन का आश्वासन दिया।

Saudis and Expats Converge to Hear Sadhguru Speak about Save Soil (12 May)

Sadhguru received a very warm welcome in Riyadh. He addressed an enthusiastic and highly engaged public gathering organized by the Embassy of India, Riyadh, answering questions of all kinds, and of course – talking about Soil.

धारावी के बच्चों ने सद्‌गुरु का स्वागत किया (13 जून)

भारत की सबसे बड़ी मलिन बस्तियों में से एक मुंबई के धारावी इलाके के बच्चों ने धारावी ड्रीम प्रोजेक्ट के हिस्से के रूप में रैप संगीत, बीटबॉक्सिंग और कुछ मज़ेदार नृत्य कौशल के साथ सद्‌गुरु और सेव सॉयल अभियान का स्वागत किया। धारावी ड्रीम प्रोजेक्ट का उद्देश्य गीत और नृत्य के जरिये युवाओं को सशक्त बनाना है।

Saudis and Expats Converge to Hear Sadhguru Speak about Save Soil (12 May)

Sadhguru received a very warm welcome in Riyadh. He addressed an enthusiastic and highly engaged public gathering organized by the Embassy of India, Riyadh, answering questions of all kinds, and of course – talking about Soil.

लोकमत ने पुणे में मिट्टी बचाओ अभियान के साथ की साझेदारी (14 जून)

भारत के सबसे अधिक पढ़े जाने वाले क्षेत्रीय समाचार पत्र लोकमत ने पुणे में विजय दर्डा, कामिया जानी, देवेंद्र दर्डा के साथ विस्तृत बातचीत के लिए सद्‌गुरु की मेजबानी की। उत्साही भीड़ को एक गहन चर्चा देखने को मिली जिसमें बाकी चीज़ों के अलावा सद्‌गुरु ने मिट्टी बचाओ अभियान के महत्व और इसके लिए समयबद्धता के बारे में समझाया।

Saudis and Expats Converge to Hear Sadhguru Speak about Save Soil (12 May)

Sadhguru received a very warm welcome in Riyadh. He addressed an enthusiastic and highly engaged public gathering organized by the Embassy of India, Riyadh, answering questions of all kinds, and of course – talking about Soil.

सद्गुरु हैदराबाद में श्री के.टी. रामा राव और समान्ता रुथ प्रभु के साथ (15 जून)

तेलंगाना के नगर प्रशासन और शहरी विकास मंत्री, श्री के.टी. रामा राव के शुरूआती सुंदर भाषण के बाद, लोकप्रिय अभिनेत्री समान्ता ने अहंकार, कर्म और मिट्टी बचाओ अभियान की सद्‌गुरु की यात्रा और कई चीज़ों के बारे में मंच पर सद्गुरु के साथ बातचीत की। दर्शकों को भी सवाल पूछने का मौका मिला, जिसका उन्होंने भरपूर फायदा उठाया।

Saudis and Expats Converge to Hear Sadhguru Speak about Save Soil (12 May)

Sadhguru received a very warm welcome in Riyadh. He addressed an enthusiastic and highly engaged public gathering organized by the Embassy of India, Riyadh, answering questions of all kinds, and of course – talking about Soil.

कुरनूल में सद्‌गुरु के साथ मिट्टी बचाओ पर सार्वजनिक कार्यक्रम (17 जून)

आंध्र प्रदेश के माननीय कृषि मंत्री श्री काकानी गोवर्धन रेड्डी कुरनूल शहर में सद्‌गुरु के साथ मंच पर आए जहाँ हजारों लोग सद्‌गुरु को देखने और मिट्टी बचाओ अभियान का समर्थन करने के लिए जमा हुए। सिपाहियों की भूमिका के बारे में जाने-माने अभिनेता और कार्यक्रम के मेजबान अदिवी शेष के एक सवाल पर, सद्‌गुरु ने जोश से जवाब दिया कि लोग जो कुछ भी कर रहे हैं, वह सिर्फ इसलिए क्योंकि सीमा पर ऐसे सैनिक हैं जो देश की रक्षा के लिए अपनी जान न्यौछावर करने को तैयार हैं।

Saudis and Expats Converge to Hear Sadhguru Speak about Save Soil (12 May)

Sadhguru received a very warm welcome in Riyadh. He addressed an enthusiastic and highly engaged public gathering organized by the Embassy of India, Riyadh, answering questions of all kinds, and of course – talking about Soil.

मैसूर से सद्‌गुरु लाइव (19 जून)

सार्वजनिक कार्यक्रम के लिए कार्यक्रम-स्थल खचाखच भरा हुआ था और लोग सद्‌गुरु का स्वागत करने के लिए उत्साह से इंतजार कर रहे थे, जो अपने गृहनगर में बड़ी धूमधाम और स्नेह के साथ पहुँचे थे। सद्‌गुरु ने बताया कि लंदन से शुरू हुई उनकी मोटरसाइकिल यात्रा के जरिए मिट्टी बचाओ अभियान 3.2 अरब से ज्यादा लोगों तक पहुंच चुका है। हाल ही में विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यू ई एफ) पर सद्‌गुरु के एक भाषण को याद करते हुए, सुत्तूर मठ के जगद्गुरु श्री शिवरात्रि देशिकेंद्र स्वामीजी ने बताया कि कैसे सद्‌गुरु ने इस बात पर जोर दिया कि इस वैश्विक मंच को, लागू किए जाने योग्य कार्यवाही के साथ सामने आना चाहिए। स्वामीजी ने आगे कहा कि ‘केवल एक संत में वैश्विक मंच पर ऐसा कहने का साहस और हिम्मत हो सकती है। और इस बात पर सभी भारतीयों को गर्व होना चाहिए।’

Saudis and Expats Converge to Hear Sadhguru Speak about Save Soil (12 May)

Sadhguru received a very warm welcome in Riyadh. He addressed an enthusiastic and highly engaged public gathering organized by the Embassy of India, Riyadh, answering questions of all kinds, and of course – talking about Soil.

बेंगलुरु में सद्‌गुरु (19 जून)

कर्नाटक एक और ऐतिहासिक क्षण का गवाह बना, जब वह मिट्टी बचाओ के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने वाला आठवाँ राज्य बन गया। एक कार्यक्रम के लिए कर्नाटक के माननीय मुख्यमंत्री, बासवराज बोम्मई के साथ पैलेस ग्राउंड पहुंचने पर बेंगलुरू की भीड़ ने सद्‌गुरु का स्वागत किया। अपनी बुद्धि का उपयोग बाध्यकारी तरीके से करने के बजाय चेतना में करने का महत्व बताते हुए सद्‌गुरु ने समझाया कि विनाश और सृजन की क्षमता के मामले में मनुष्य बाकी सभी जीवों से श्रेष्ठ है।

Saudis and Expats Converge to Hear Sadhguru Speak about Save Soil (12 May)

Sadhguru received a very warm welcome in Riyadh. He addressed an enthusiastic and highly engaged public gathering organized by the Embassy of India, Riyadh, answering questions of all kinds, and of course – talking about Soil.

सुलूर में सद्‌गुरु के साथ रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह (21 जून)

मिट्टी बचाओ यात्रा के आखिरी दिन, सद्‌गुरु ने तमिलनाडु के सुलूर वायु सेना स्टेशन में समय बिताया, जहाँ उन्होंने भारतीय वायु सेना के अधिकारियों को संबोधित किया। उनके साथ भारत के रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह भी वर्चुअली शामिल हुए, जिन्होंने मिट्टी बचाओ अभियान की तारीफ करते हुए पिछले 100 दिनों में सद्‌गुरु की उपलब्धियों की सच्चे दिल से सराहना की।

Saudis and Expats Converge to Hear Sadhguru Speak about Save Soil (12 May)

Sadhguru received a very warm welcome in Riyadh. He addressed an enthusiastic and highly engaged public gathering organized by the Embassy of India, Riyadh, answering questions of all kinds, and of course – talking about Soil.

मिट्टी बचाओ यात्रा ईशा योग केंद्र, कोयंबटूर में समाप्त हुई (21 जून)

दुनिया भर में मिट्टी बचाओ अभियान की शानदार सफलता के बाद, सद्‌गुरु की अकेली मोटरसाइकिल यात्रा का समापन अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ईशा योग केंद्र में आदियोगी की मौजूदगी में हुआ। ईशा योग केंद्र के पूर्णकालिक स्वयंसेवकों और ब्रह्मचारियों ने सद्‌गुरु का भव्य स्वागत किया। इस कार्यक्रम में सद्‌गुरु के साथ यात्रा करने वाले स्वयंसेवकों ने अपने बेबाक अनुभव साझा किए और अंत में सद्‌गुरु ने बताया कि पिछले 100 दिनों में जो कुछ हासिल किया गया है, उसका क्या महत्व है।

सद्‌गुरु ने क्या कहा, वह यहाँ पढ़ें.