ईशा रेसिपी

फ्रूट चिया ब्रेकफास्ट बाउल

सामग्री:

(चार लोगों के लिए)

चिया पुडिंग के लिए

कोकोनट मिल्क – 1 ½ कप (दूध जितना गाढ़ा होगा, पुडिंग उतनी मलाईदार बनेगी)

चिया सीड्स – ½ कप

प्राकृतिक शहद – 1-2 बड़े चम्मच (स्वाद के लिए)

दालचीनी – 1 छोटा चम्मच (अगर आप चाहें)

बड़े खजूर – 8 (भीगे हुए) (अगर आप चाहें)

फ्रूट टॉपिंग्स के लिए

4-5 प्रकार के ताज़े मौसमी फल, जैसे अंगूर, अनन्नास, केला, अनार और सेब

विधि:

  • नारियल का दूध, चिया के बीज, शहद और दालचीनी (अगर आप चाहें) को एक मिक्सिंग बाउल में डालें। अच्छे से हिलाते हुए मिलाएं।
  • खजूर को (अगर इस्तेमाल कर रहे हों) छोटे टुकड़ों में काटकर चिया व नारियल के मिश्रण में मिला दीजिए।
  • इस सामग्री को ढंककर रात भर के लिए फ्रिज में रख दें (कम से कम 6 घंटे के लिए)। चिया पुडिंग को गाढ़ा और मलाईदार होना चाहिए।
  • जरूरत पड़ने पर और चिया सीड्स मिलाकर हिलाएं और फिर एक घंटे के लिए फ्रिज में रख दें।
  • मौसमी फलों को चौकोर टुकड़ों में काट लें।
  • पुडिंग को अलग-अलग कटोरियों में निकालें और ऊपर से कटे हुए फलों की परत लगा दें।