घटना  क्रम

सद्‌गुरु के साथ एक सफ़र

पिछले कुछ हफ़्तों पर एक नज़र

सद्‌गुरु डेमी लोवाटो के साथ 4 डी पर

4
अगस्त

एक अमेरिकन गायिका, गीतकार और अभिनेत्री डेमी लोवाटो ने अपने नए पॉडकास्ट ‘4-डी विद डेमी’ पर सद्‌गुरु की मेज़बानी की। बातचीत कई आयामों पर चली जिसमें सद्‌गुरु ने आनंदपूर्वक रहने, दिव्यदर्शी बनने के तरीक़े से लेकर अपने मोटर साइकिल प्रेम, और मानवतंत्र के विभिन्न पहलुओं पर बात की। साथ ही उन्होंने युवाओं से आग्रह भी किया के वे आगे आएँ और चेतन और आनंदित इंसानों के निर्माण के लिए खड़े हों ताकि एक चेतन दुनिया का निर्माण किया जा सके। 

घाना के संगीतकार ओकिम क्वामे से वार्तालाप

14
अगस्त

घाना के संगीतकार, रैप कलाकार और उद्यमी ओकिम क्वामे ने सद्‌गुरु से बात की। ओकिम ने आध्यात्मिकता, सांस्कृतिक पहचान व इतिहास, और चेतन रैप के बारे में सवाल पूछे। उन्होंने अपना एक गीत भी गाया। सद्‌गुरु ने अपने अतीत से आहत होने के बजाय सीखने की बात की, और सामाजिक चुनौतियों से निबटने के लिए अपनी पहचान से ऊपर उठकर समावेशी बनने पर बल दिया।

भारत का 75 वाँ स्वतंत्रता दिवस समारोह

15
अगस्त

सद्‌गुरु ने 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आदियोगी की विशाल प्रतिमा के सामने झंडारोहण किया। इस अवसर पर उनके साथ आश्रमवासी, स्वयंसेवक, हठ योग शिक्षक-प्रशिक्षु के साथ दूसरे लोग भी मौजूद थे। इस उमंग भरे स्वतंत्रता दिवस धमाके में ईशा संस्कृति के विद्यार्थियों से बातचीत और सद्‌गुरु के साथ एक विशेष फ्रिस्बी गेम भी शामिल था। सद्‌गुरु ने इस अवसर पर कहा, ‘हमारी आज़ादी के सौ साल पूरे होने तक, यानी अगले 25 सालों में, सबसे महत्वपूर्ण है कि हम मजबूत, लचीले, प्रेरित और संतुलित इंसान बनें।

ड्यूक कारपोरेट एजुकेशन के साथ इंटरव्यू

16
अगस्त

ड्यूक कॉरपोरेट एजुकेशन के ग्लोबल मैनेजिंग डायरेक्टर, माइक कैनिंग ने ‘डायलॉग मैगज़ीन’ के लिए सद्‌गुरु का इंटरव्यू लिया, जो मैनेजर्स और लीडर्स की पत्रिका (जर्नल) है। इस चर्चा में विभिन्न विषयों जैसे मानवीय क्षमताओं का पोषण, व्यावहारिक बिजनेस नेतृत्व का बढ़ता महत्व, तथा ध्यान की चाहत जैसे विषय शामिल थे। जीवन में लक्ष्य के महत्व पर बोलते हुए सद्‌गुरु ने कहा, ‘उद्देश्य निश्चित करने का मतलब है कि आप वास्तव में अपना इरादा तय कर ले रहे हैं। आपकी अपनी कोई मंशा नहीं होनी चाहिए, जीवन ही एकमात्र मंशा है, आपको इसका हिस्सा बन जाना चाहिए। आप इस जीवन की सवारी करें, जीवन को लेकर अपनी कोई राय न बनाएँ कि इससे आपको क्या करना है।’ 

पूंजीपति देश देशपांडे और उद्यमी डे वीरलापति से बातचीत

16
अगस्त

एसयू टेक के अध्यक्ष और सीईओ, डे वीरलापति, और स्पार्टा ग्रुप के चेयरमैन और प्रेसिडेंट देश देशपांडे, ने कल के उद्यमियों को प्रेरित करने के बारे में सद्‌गुरु से चर्चा की। इस दिलचस्प बातचीत में समुदायों को जोड़ने में तकनीक के योगदान, बुद्धि और समावेशी प्रवृत्ति, तथा जीवन में चेतना के महत्व जैसे मुद्दे शामिल थे। जब सद्‌गुरु से उनकी प्रेरक शक्ति के बारे में पूछा गया तो उन्होंने मज़ाक करते हुए कहा, ‘देखिए, मुझे कोई नहीं चलाता है। मैं सब कुछ चलाता हूँ, इसलिए मैं ठीक हूँ।’

ब्रिटिश मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस के लिए विडियो ‘माइंडफुलनेस सिम्पोजियम’

16
अगस्त

ब्रिटिश मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस के एक विडियो में, सद्‌गुरु ने सुरक्षा बलों के महत्व पर बात की, कि कैसे वो अपनी मौजूदगी से धरती पर शांति बनाए रखने के लिए अपना जीवन खतरे में डालने को तैयार रहते हैं। उन्होंने ध्यान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अधिक तनावपूर्ण परिस्थितियों में ध्यान का महत्व बढ़ जाता है। उन्होंने आशा व्यक्त की, कि भविष्य में सुरक्षा बलों की जरूरत कम पड़े। सद्‌गुरु ने कहा, ‘सैनिक कोई मशीन या रोबोट नहीं हैं, वे इंसान हैं। उनसे इंसानों जैसा व्यवहार करने की जरूरत है। वे जितने अधिक मानवीय होंगे उतने ही अच्छे सिपाही बनेंगे।’

फुलमून फ़्लर्टेशन - पूर्णिमा सत्संग

22
अगस्त

यह फुल मून फ़्लर्टेशन सत्संग पंच-वायु, सिस्टम में ऊर्जा की गति के बारे में था। सद्‌गुरु ने इस बात पर चर्चा की कि स्फूर्ति भरा जीवन जीने के लिए कैसे प्राण वायु को नियंत्रित किया जाए और पूर्णिमा की संपूर्णता को कैसे हरेक की अनुभूति का आधार बनाया जाए। उन्होंने शक्ति चलन री-स्टार्ट प्रोग्राम की संभावना की भी घोषणा की।  जिन्होंने इसे सीखा हुआ है उनके लिए यह अपने अभ्यास को और बेहतर करने का एक अवसर है।