logo
logo

भस्म लगाने का क्या फायदा है?

सद्‌गुरु बताते हैं कि अगर विभूति को ठीक से तैयार किया जाए तो उसमें ऊर्जाओं को धारण करने के गुण होते हैं।

सद्‌गुरु बताते हैं कि अगर विभूति को ठीक से तैयार किया जाए तो उसमें ऊर्जाओं को धारण करने के गुण होते हैं। ये हमें निरंतर अपनी नश्वरता की याद भी दिलाती है। नश्वरता को अनदेखा करना अज्ञानता की बुनियादी स्थिति है - और उसे याद रखना भौतिकता की सीमाओं से परे जाने का साधन।

    Share

Related Tags

रहस्यवाद

Get latest blogs on Shiva

Related Content

देवर दासिमय्या – खुद की चिंता से मुक्‍त, एक अद्भुत संत