सद्गुरु ‘मिट्टी बचाओ’ अभियान की अपनी 30,000 किलोमीटर की यात्रा पर जैसे-जैसे आगे बढ़ रहे हैं, उनके समर्थन में आने वालों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है। दुनिया भर के प्रभावशाली लोग भी हमारे समय के इस सबसे महत्वपूर्ण मुद्दे के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए आगे आ रहे हैं। मिलते हैं उनमें से कुछ शख्सियतों से जो मिट्टी बचाओ अभियान के साथ जुड़े हैं।
ओहायो स्टेट यूनिवर्सिटी में मृदा विज्ञान के प्रतिष्ठित प्रोफेसर और प्रतिष्ठित विश्व खाद्य पुरस्कार 2020 से सम्मानित डॉक्टर रतन लाल ने मिट्टी को एक जीवित इकाई के रूप में मान्यता देने की अहमियत के बारे में सद्गुरु से चर्चा की।
बेहद लोकप्रिय कोलंबियाई गायक, गीतकार, और अभिनेता, मलूमा ने सद्गुरु से सॉयल सॉन्ग सीखा और इसे पूरे मन से गाया।
हिज़ होलीनेस 14वें दलाई लामा ने ‘जागरूक धरती’ के मिट्टी बचाओ अभियान को अपना समर्थन दिया।
अपने बेहद सफल पॉडकास्ट ‘द जो रोगन एक्सपीरियंस’ के एक एपिसोड में, अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप (यूएफसी) कलर कमेंटेटर, और कॉमेडियन जो रोगन ने सद्गुरु के साथ स्वर्ग से लेकर मिट्टी तक से जुड़े विषयों पर बातचीत की।
मशहूर प्राइमेटोलॉजिस्ट और मानवविज्ञानी, जेन गुडऑल इंस्टीट्यूट और यूएन मैसेंजर ऑफ पीस की संस्थापक, डॉ. जेन गुडॉल, डीबीई, ने धरती पर सबसे बड़े ईकोसिस्टम के रूप में मिट्टी के बारे में बात की और मिट्टी बचाने के लिए हमें एक साथ आने का आग्रह किया।
भारतीय क्रिकेट कमेंटेटर और पत्रकार हर्षा भोगले ने मिट्टी बचाओ अभियान को अपना पूरा समर्थन दिया।
ग्रैमी पुरस्कार विजेता और मल्टी-प्लैटिनम आर एंड बी गायिका-गीतकार एसजेडए ने मिट्टी बचाओ अभियान को अपना समर्थन दिया।
संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूएनईपी) नेचर फॉर क्लाइमेट के प्रमुख टिम क्रिस्टोफ़र्सन ने मिट्टी के महत्व और मिट्टी को बचाने की तत्काल जरूरत पर जोर दिया।
तमन्ना भाटिया ने सद्गुरु के साथ बातचीत की जब वे मिट्टी के बारे में जागरूकता बढ़ाने और मिट्टी बचाओ अभियान में लोगों की भागीदारी बढ़ाने के लिए मोटरसाइकिल पर यूरोप की यात्रा कर रहे हैं।
विश्व प्रसिद्ध जीवन और बिजनेस रणनीतिकार टोनी रॉबिंस मिट्टी के बारे में और मिट्टी बचाओ अभियान के बारे में और जानने के लिए हमें आमंत्रित करते हैं।
सीरियाई-फिलिस्तीनी-अल्जीरियाई अभिनेत्री और गायिका, नसरीन तफेश ने मिट्टी बचाओ अभियान के लिए अपना समर्थन जताया।
अमेरिकी अभिनेता, निर्माता और पूर्व रैपर मार्क वाह्लबर्ग ने हम सभी से मिट्टी बचाने में अपना-अपना योगदान देने की अपील की।