मिट्टी बचाओ

‘मिट्टी बचाओ’ अभियान
के 12 प्रमुख समर्थक

सद्‌गुरु ‘मिट्टी बचाओ’ अभियान की अपनी 30,000 किलोमीटर की यात्रा पर जैसे-जैसे आगे बढ़ रहे हैं, उनके समर्थन में आने वालों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है। दुनिया भर के प्रभावशाली लोग भी हमारे समय के इस सबसे महत्वपूर्ण मुद्दे के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए आगे आ रहे हैं। मिलते हैं उनमें से कुछ शख्सियतों से जो मिट्टी बचाओ अभियान के साथ जुड़े हैं।

मृदा वैज्ञानिक डॉ. रतन लाल की सद्‌गुरु से चर्चा

ओहायो स्टेट यूनिवर्सिटी में मृदा विज्ञान के प्रतिष्ठित प्रोफेसर और प्रतिष्ठित विश्व खाद्य पुरस्कार 2020 से सम्मानित डॉक्टर रतन लाल ने मिट्टी को एक जीवित इकाई के रूप में मान्यता देने की अहमियत के बारे में सद्‌गुरु से चर्चा की।

लैटिन सुपरस्टार मलूमा ने सद्‌गुरु के साथ गाया ‘सॉयल सॉन्ग’

बेहद लोकप्रिय कोलंबियाई गायक, गीतकार, और अभिनेता, मलूमा ने सद्‌गुरु से सॉयल सॉन्ग सीखा और इसे पूरे मन से गाया।

दलाई लामा ने कांशस प्लैनेट के समर्थन में बात की

हिज़ होलीनेस 14वें दलाई लामा ने ‘जागरूक धरती’ के मिट्टी बचाओ अभियान को अपना समर्थन दिया।

अमेरिकी पॉडकास्टर ‘जो रोगन’ और सद्‌गुरु ने मिट्टी के मुद्दे पर चर्चा की

अपने बेहद सफल पॉडकास्ट ‘द जो रोगन एक्सपीरियंस’ के एक एपिसोड में, अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप (यूएफसी) कलर कमेंटेटर, और कॉमेडियन जो रोगन ने सद्‌गुरु के साथ स्वर्ग से लेकर मिट्टी तक से जुड़े विषयों पर बातचीत की।

विश्व की जानी-मानी प्राइमेटोलॉजिस्ट डॉ. जेन गुडॉल ने सभी से मिट्टी बचाने का आह्वान किया।

मशहूर प्राइमेटोलॉजिस्ट और मानवविज्ञानी, जेन गुडऑल इंस्टीट्यूट और यूएन मैसेंजर ऑफ पीस की संस्थापक, डॉ. जेन गुडॉल, डीबीई, ने धरती पर सबसे बड़े ईकोसिस्टम के रूप में मिट्टी के बारे में बात की और मिट्टी बचाने के लिए हमें एक साथ आने का आग्रह किया।

मशहूर क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले ने मिट्टी बचाओ अभियान का समर्थन किया

Santeqniki

भारतीय क्रिकेट कमेंटेटर और पत्रकार हर्षा भोगले ने मिट्टी बचाओ अभियान को अपना पूरा समर्थन दिया।

अमेरिकी गायक-गीतकार एसजेडए ने मिट्टी बचाओ अभियान का समर्थन किया

View this post on Instagram

Shared post on

Santeqniki

ग्रैमी पुरस्कार विजेता और मल्टी-प्लैटिनम आर एंड बी गायिका-गीतकार एसजेडए ने मिट्टी बचाओ अभियान को अपना समर्थन दिया।

यूएनईपी में नेचर फॉर क्लाइमेट के प्रमुख टिम क्रिस्टोफ़र्सन मिट्टी अभियान के लिए खड़े हुए

संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूएनईपी) नेचर फॉर क्लाइमेट के प्रमुख टिम क्रिस्टोफ़र्सन ने मिट्टी के महत्व और मिट्टी को बचाने की तत्काल जरूरत पर जोर दिया।

अभिनेत्री तमन्ना ने सद्‌गुरु से बातचीत की

View this post on Instagram

Shared post on

Santeqniki

तमन्ना भाटिया ने सद्‌गुरु के साथ बातचीत की जब वे मिट्टी के बारे में जागरूकता बढ़ाने और मिट्टी बचाओ अभियान में लोगों की भागीदारी बढ़ाने के लिए मोटरसाइकिल पर यूरोप की यात्रा कर रहे हैं।

बेस्टसेलिंग लेखक और बिजनेस रणनीतिकार टोनी रॉबिंस ने मिट्टी के विषय पर बात की

विश्व प्रसिद्ध जीवन और बिजनेस रणनीतिकार टोनी रॉबिंस मिट्टी के बारे में और मिट्टी बचाओ अभियान के बारे में और जानने के लिए हमें आमंत्रित करते हैं।

लोकप्रिय अभिनेत्री और गायिका नसरीन तफेश ने मिट्टी बचाओ अभियान के लिए आवाज उठाई

View this post on Instagram

Shared post on

Santeqniki

सीरियाई-फिलिस्तीनी-अल्जीरियाई अभिनेत्री और गायिका, नसरीन तफेश ने मिट्टी बचाओ अभियान के लिए अपना समर्थन जताया।

अमेरिकी अभिनेता मार्क वाह्लबर्ग ने मिट्टी बचाओ अभियान के लिए अपना समर्थन जताया

View this post on Instagram

Shared post on

Sarecxi manqanis xelosani

अमेरिकी अभिनेता, निर्माता और पूर्व रैपर मार्क वाह्लबर्ग ने हम सभी से मिट्टी बचाने में अपना-अपना योगदान देने की अपील की।