मुख्य चर्चा
क्या हम रोक सकते हैं दुनिया में होने वाले युद्ध?
यूक्रेन में चल रहे युद्ध ने दुनिया भर को स्तब्ध कर दिया है, मगर यह उन कई भयानक युद्धों में से सिर्फ एक है, जो हाल में हुए हैं। सद्गुरु आज के हिंसक संघर्षों की चर्चा करते हुए दो प्रमुख तरीके बता रहे हैं कि कैसे हम सभी लोग अगले 25 सालों में असली विश्व शांति लाने में योगदान कर सकते हैं।
अभी पढ़ें