अक्टूबर 2022

पद्म शाम्भव

ये लाल पहाड़

जो हैं बहुत ऊंचे,

कहती है किंवदंतियाँ

कि हैं ये रक्त-रंजि

त दानवों के खून से।

राक्षसों का वध करने वाला

वह जादुई ऋषि था 

आदियोगी शिव जैसा।

उलझे हुए बाल

एक त्रिशूल और एक डमरू

पहने हुए बाघ की खाल

करते हुए नृत्य और अठखेलियाँ

अपनी पांच पत्नियों के साथ,

ताकि कर सकें 

तांडव और रूपांतरण 

हर उस चीज़ का 

जिसे कर दें स्पर्श।

सद्‌गुरु

इसे शेयर करें