ईशा रेसिपी

अधिरसम

सामग्री:

गुड़ – 1 किलोग्राम

चावल – 2 किलोग्राम

पानी – 200 मि.ली.

घी – 150 ग्राम

तिल के बीज – 100 ग्राम (+150 ग्राम, अगर बाहर से भी लगाना हो)

इलायची – 15

वेजीटेबल ऑयल - 500 ग्राम

घी - 500 ग्राम (तलने के लिए)


विधि :

  1. चावल का आटा तैयार करना
  2. 1) चावल को रात भर भिगो दें।
  3. 2) उसे 2 से 3 बार धोएँ और पानी निकाल दें।
  4. 3) फिर उसे 10-15 मिनट तक छलनी पर ही रहने दें।
  5. 4) चावल को थोड़ा-थोड़ा करके बहुत महीन आटे में पीसकर अलग रख लें।
  6. गुड़ की चाशनी तैयार करना
  1. 1) गुड़ को एक गहरे बर्तन में डालकर उसमें 40 से 50 मि.ली. पानी मिलाएं ताकि गुड़ तेज़ी से पिघल जाए।
  2. 2) उसे चूल्हे पर तब तक उबालें जब तक चाशनी में बुलबुले न आने लगें।
  3. 3) जब चाशनी में बुलबुले आ जाएँ, तो एक छोटी चम्मच चाशनी लेकर पानी के एक छोटे कप में डालें।
  4. 4) अगर चाशनी पानी में नहीं घुल रही और आप अपनी उंगलियों से उसे इकट्ठा कर सकते हैं, तो चाशनी में सही एक-तार का गाढ़ापन है।
  5. 5) अब इसमें घी, तिल, और इलायची पाउडर डालकर अच्छे से मिला लें।
  6. 6) आँच बंद कर दें और गुड़ की चाशनी को अलग रख लें।
  7. आटा बनाना
  1. 1) गुड़ की चाशनी में चावल का आटा एक छलनी से थोड़ा-थोड़ा करके डालें।
  2. 2) उसे चलाते रहें और चावल का आटा मिलाते रहें, जब तक कि आटा, रोटी के आटे जैसा न हो जाए (न ज्यादा कड़ा, न ज्यादा मुलायम)।
  3. अधिरसम को बनाना और तलना
  1. 1) तेल या घी को मध्यम आँच पर गर्म करें।
  2. 2) आटे की नींबू के आकार की लोइयाँ बना लें।
  3. 3) चाहें तो लोई पर तिल लपेट सकते हैं।
  4. 4) अपनी ऊंगलियों पर और एक केले के पत्ते या प्लास्टिक शीट पर घी लगा लें।
  5. 5) एक-एक लोई को पत्ते (या प्लास्टिक शीट) पर रखकर उसे चपटा कर लें।
  6. 6) उसे सावधानी से तेल/घी में डालें और अधिरसम के ऊपर आ जाने तक इंतज़ार करें।
  7. 7) एक मिनट के लिए तलकर पलट दें, जब तक कि वह सुनहरे भूरे रंग का न हो जाए।
  8. 8) अधिरसम को तेल/घी से निकालकर दो कलछी के बीच में दबाकर एक्स्ट्रा तेल निकाल दें।