seperator

“पूर्णिमा की रात में, बाहरी और भीतरी ऊर्जाएं ऊंचे स्तर पर होती हैं। इस ऊर्जा से सेहत, आनंद और सफलता प्राप्त करने के तरीके मौजूद हैं। “ - सद्गुरु

जो लोग आध्यात्मिक मार्ग पर हैं, उन्हें पूर्णिमा की रात ध्यान करने में मदद करती हैं, क्योंकि प्रकृति आपको ऊर्जा उपलब्ध कराती है। 28 मार्च 2021 से लेकर अगली 12 पूर्णिमाओं तक, सद्गुरु एक सत्संग भेंट करेंगे, जिससे पूरे विश्व के साधकों को पूर्णिमा की ऊर्जा अपने भीतर उतारने का मौक़ा मिलेगा।  

यह सत्संग एक ज़बरदस्त संभावना है, जिसके माध्यम से हर पूर्णिमा आपकी परम प्रकृति की ओर ले जाने वाली सीढ़ी बन सकती है।

buring questions
 
अपने प्रश्नों के उत्तर पाएं
meditations
 
शक्तिशाली ध्यान प्रक्रिओं में हिस्सा लें
satsang
 
एक जीवित गुरु के सान्निध्य में जीवन के गहरे आयामों की खोज करें

कुछ ज़रूरी जानकारी

seperator
  • रजिस्ट्रेशन निशुल्क है, और ज़रूरी है।
  • यह सत्संग 12 पूर्णिमाओं पर होंगे, और 28 मार्च से शुरू होंगे।
  • हर सत्संग शाम 7 बजे शुरू होगा। शाम 7 बजे का समय इन टाइमज़ोन्स के हिसाब से होगा – आईएसटी, सीईटी, पीटी और ईटी। 
  • 1.5 से 2 घंटे तक का समय, पूरी तरह से इस सत्संग के लिए समर्पित करने की तैयारी करें।
  • यह सत्संग हर उम्र के व्यक्ति के लिए उपलब्ध है, उम्र की कोई सीमा नहीं है। 
  • इस सत्संग में हिस्सा लेने से पहले, ईशा योग कार्यक्रमों में हिस्सा लेना ज़रूरी नहीं है। 

निशुल्क रजिस्टर करें

सत्संग का सबसे ज़्यादा लाभ कैसे उठाएं?

seperator

कुछ दिशा-निर्देश नीचे दिए गए हैं, जिनका पालन करके आप ज़्यादा ग्रहणशील बन सकते हैं, और इस अवसर का भरपूर लाभ उठा सकते हैं:

  • इस सत्संग को पूरी समग्रता के साथ अनुभव करना ज़रूरी है। कृपया यह 1.5 से 2 घंटे, सिर्फ़ इसी उद्देश्य के लिए विशेष रूप से समर्पित करें, और सुनिश्चित करें कि इन डेढ़ से दो घंटों में, कोई रुकावट (जैसे रेस्टरूम जाना, फोन पर बात करना, मेसेज चेक करना) न हो।
  • यह सुनिश्चित करें, कि आपके पास एक स्थिर इन्टरनेट कनेक्शन है।
  • डेस्कटॉप या लैपटॉप के माध्यम से जुड़ना सबसे अच्छा होगा।
  • कृपया सत्संग की शुरुआत के समय से कम से कम 15 मिनट पहले लॉग इन करें, ताकि आप समय पर हिस्सा ले सकें। सत्संग शुरू होने के बाद जुड़ने वालों को, हम शायद इस सत्संग में शामिल नहीं कर पाएंगे।
  • कृपया सुनिश्चित करें कि आपका पेट भरा हुआ नहीं है (भोजन के बाद कम से कम 2.5 घंटे का अंतर होना चाहिए), और सत्संग के दौरान कुछ भी न खाएं।
  • आप एक तेल का दीपक जलाकर एक मददगार वातावरण बना सकते हैं (पर ऐसा करना ज़रूरी नहीं है)।
  • फर्श पर बैठना सबसे अच्छा है। अगर यह संभव नहीं है, तो आप कुर्सी पर बैठ सकते हैं।

आगामी सत्संग

seperator

मार्च 2021 से, सद्गुरु हर पूर्णिमा के दिन सत्संग भेंट कर रहे हैं। आगामी सत्संगों की तारीखें नीचे दी गई हैं।

18 जनवरी 2022

FAQ

हमसे संपर्क करें (जीओ-कोडिंग के आधार पर)