ईशा रेसिपी

सतरंगी लच्छेदार वेजिटेबल सलाद

सामग्री:

सलाद के लिए-

गाजर : 4 (बड़े)

तुरई : 3 (मध्यम आकर की)

लाल पत्तागोभी का ऊपरी सिरा : 1/5 (मध्यम आकार)

लाल शिमला मिर्च : 1

धनिया पत्ती : 1/2 गुच्छा

ताहिनी के लिए-

सफ़ेद तिल

जैतून का तेल

नमक स्वादानुसार

ड्रेसिंग के लिए-

ताहिनी (सफ़ेद तिल का पेस्ट) : 1/3 कप

नींबू का रस : 1 (मध्यम आकार के नींबू का)

मेपल सिरप या शहद : 1-2 बड़े चम्मच

नमक : चुटकी भर

काली मिर्च : 1 चुटकी (ताजी पिसी)

पानी : 3-6 बड़े चम्मच

सजावट के लिए - कद्दू या तरबूज़ के बीज


विधि-

  1. सब्जियाँ तैयार करने की विधि -
  2. 1. तुरई को लच्छेदार या पतली पट्टियों में (करीब 5-7 से.मी. लम्बी) काट लें। इन्हें छलनी में डालें। ऊपर से नमक छिड़ककर अतिरिक्त पानी निकाल दें।
  3. 2. गाजर को लच्छेदार या लम्बा-लम्बा काटकर रख लें।
  4. 3. पत्तागोभी को भी लच्छेदार या लम्बा-लम्बा काट लें।
  5. 4. लाल शिमला मिर्च को लम्बा-लम्बा काट लें।
  6. 5. धनिया पत्ती को धो लें फिर जड़ की तरफ़ से काटकर मोटे डंठल अलग कर दें।
  7. 6. अब तुरई के लच्छे, गाजर, पत्तागोभी और शिमला मिर्च को एक बड़े कटोरे में मिला लें। ऊपर से धनिया पत्ती डाल दें।
  8. ताहिनी बनाने की विधि :
  9. 1. सफ़ेद तिल को तवे पर हल्की आंच पर लगातार हिलाते हुए भून लें जब तक कि उनका रंग हल्का सुनहरा न हो जाए और खुशबू आने लगे। फिर उन्हें ठंडा होने दें।
  10. 2. ठंडा होने पर उन्हें मिक्सी/फूडप्रोसेसर में भुरभुरा पीस लें।
  11. 3. फिर इसमें कुछ बड़े चम्मच जैतून का तेल डालकर पेस्ट बना लें।.
  12. ड्रेसिंग मिलाकर सजावट करने की विधि :
  13. 1. मध्यम आकार के कटोरे में ताहिनी, नींबू का रस, मेपल सिरप या शहद, काली मिर्च और नमक डालें।
  14. 2. अच्छे से हिलाकर मिला लें। धीरे-धीरे पानी डालते हुए मिलाते जाएँ, जब तक कि ड्रेसिंग चिकनी, नरम और थोड़ी पतली न हो जाए।
  15. 3. स्वाद को चखें और ज़रूरत के हिसाब से अधिक नींबू का रस, नमक, या मेपल सिरप/शहद मिलाते हुए स्वाद को एडजस्ट करें।
  16. 4. कद्दू या तरबूज़ के बीज थोड़ा भूनकर रख लें।
  17. सलाद के साथ मिलाना :
  18. 1. अब ड्रेसिंग को सब्जियों पर डाल दें, थोड़ा हिलाकर मिला लें।
  19. 2. इसे कद्दू या तरबूज़ के बीजों से सजा दें।