एलोपैथी की बुनियादी कमी
दुर्भाग्य से, मेडिकल साइंस केवल बीमारी को समझता है। वह स्वास्थ्य की जड़ों और आधार को नहीं समझता। अगर आप डायबिटीज के रोगी हैं, तो आपकी समस्या शर्करा (शुगर) नहीं है – बस इतना है कि आपका अग्न्याशय (पैंक्रियाज़) ठीक से काम नहीं कर रहा है। आपातकालीन उपाय के रूप में, आप चीनी का सेवन कम कर देते हैं क्योंकि एलोपैथिक दवा में आपके अग्न्याशय को सक्रिय करने का कोई दूसरा तरीका नहीं है। उनके पास एक ही उपाय है कि आप हर दिन अपने शुगर की जांच करें और कुछ इंसुलिन लें। एलोपैथिक सिस्टम लक्षणों का इलाज करती है, डॉक्टर आपके लक्षणों को देखता है, और उनके आधार पर उपचार तय करता है।
जहाँ तक मैं देखता हूँ, एलोपैथी दवा किसी भी प्रकार के संक्रमण के लिए एक शानदार सिस्टम है। यह आपके शरीर में बाहर से आने वाले किसी भी संक्रमण के लिए सबसे बेहतर है। लेकिन इसमें उन रोगों के लिए कोई समाधान नहीं है, जो हमारा सिस्टम अंदर से पैदा करता है, जैसे डायबिटीज, रक्तचाप या माइग्रेन से होने वाला सिरदर्द आदि। आधुनिक मेडिकल साइंस सिर्फ बीमारियों को मैनेज करता है और शायद ही कभी आपको उन बीमारियों से मुक्त करने की बात करता है। बीमारियों को मैनेज करने के लिए मेडिसिन की पूरी प्रणाली और कई तरह के स्पेशलिस्ट हैं, बेशक उनकी अपनी सीमा है।
सिर्फ उन बीमारियों को मैनेज करने पर ढेर सारा पैसा और समय खर्च किया जा रहा है। यह कुछ इसी तरह है जैसे लोग स्ट्रेस मैनेजमेंट की बात करते हैं। लोग अपने तनाव को, डायबिटीज को, ब्लड प्रेशर को मैनेज करना चाहते हैं। इस तरह की मूर्खता सिर्फ इसलिए आई है क्योंकि उन्होंने बुनियादी सिद्धांतों को नहीं समझा है कि उनकी अपनी जीवन ऊर्जा किस तरह काम करती है।