मुख्य चर्चा
ध्यानलिंग – हज़ारों साल पुराने सपने को सद्गुरु ने साकार किया
इस आलेख के ज़रिए जानते हैं कि कैसे सदियों से योगियों ने एक संपूर्ण ऊर्जा रूप बनाने की कोशिश की है – इससे आख़िर वे क्या हासिल करने की कोशिश कर रहे थे और उन्हें किन-किन बाधाओं का सामना करना पड़ा। सद्गुरु ने यह भी बताया कि ध्यानलिंग की प्राण-प्रतिष्ठा करने की जिम्मेदारी उन्हें किसने दी थी और कैसे उन्हें एक जीवंत साधन के रूप में इसकी प्राण-प्रतिष्ठा में तीन जीवनकाल लगे।
अभी पढ़ें