मुख्यचर्चा
नाग – आख़िर क्यों हर सभ्यता का हिस्सा रहा है?
सद्गुरु पहली बार बता रहे हैं - नए प्राण-प्रतिष्ठित नाग-स्थान के ख़ास मुख्य गुणों के बारे में और ये भी बता रहे हैं कि कैसे वो न केवल किसी का जीवन बेहतर कर सकते हैं बल्कि जीवन-अवधि को भी बढ़ा सकते हैं। इसका सीधा सम्बन्ध उन तीन पहलुओं से है जिसके लिए हर इंसान जाने-अनजाने कोशिश करता है। पेश है बैंगलुरू ईशा योग केंद्र में नाग प्रतिष्ठा के दौरान सद्गुरु के संवाद का अंश:
पढ़ें