घटना क्रम

सद्‌गुरु के साथ
एक सफ़र

पिछले कुछ हफ़्तों की एक झलक

लंदन के इंडिया ग्लोबल फोरम 
को संबोधित करते सद्‌गुरु

30
जून

इंडिया ग्लोबल फोरम के 2021 संस्करण के एक वर्चुअल सत्र में बीबीसी के पेशकर्ता बेन थॉम्पसन ने सद्‌गुरु से बातचीत की। बेन ने बातचीत की शुरुआत सततता (सस्टेनेबिलिटी), पारिस्थितिकी और असीमित खपत के बारे में सवालों से की। सद्‌गुरु ने अनूठे तरीक़े से समझाया कि कैसे लालच अच्छा है। आज के समय में कारोबार के तरीके की सीमाओं और प्रौद्योगिकी की दोधारी तलवार जैसे स्वभाव की भी चर्चा हुई। 

अमेरिका में ‘इन द लैप ऑफ द मास्टर’प्रोग्राम का आयोजन

3
जुलाई

ईशा इंस्टीट्यूट ऑफ इनर-साइंसेज, टेनेसी में साधकों के लिए एक दिवसीय कार्यक्रम के दौरान, सद्‌गुरु ने समझाया कि गुरु की गोद में होने का वास्तव में क्या मतलब है। जीवन के इस पहलू को छुए बिना, व्यक्ति को सफलता और असफलता दोनों का दुख झेलना पड़ेगा। संवाद सत्र सद्‌गुरु की हाजिरजवाबी और ज्ञान के साथ बुनी गई दिलचस्प कहानियों और किस्सों से भरे हुए थे। उन्होंने संघर्ष-ग्रस्त समाजों में आध्यात्मिकता के महत्व, आने वाले कालभैरव अभिषेक और दैवीय हस्तक्षेप की धारणा के बारे में सवालों के जवाब दिए।

'द स्कूल ऑफ ग्रेटनेस' के पॉडकास्ट पर सद्‌गुरु

8
जुलाई

लुईस होवेस एक बेस्टसेलिंग लेखक, उद्यमी और पूर्व पेशेवर फुटबॉल खिलाड़ी हैं। इस बेबाक बातचीत में उन्होंने सद्‌गुरु से कर्म की सच्चाई, पहचान और उद्देश्य के बारे में पूछा। एक गहन बातचीत के बाद, आखिरी सवाल था, ‘सद्‌गुरु, आप दुनिया के लिए कौन से तीन सत्य छोड़ना चाहेंगे? सद्‌गुरु ने तुरंत जवाब दिया, ‘सब लोग चुप हो जाओ, देखो, और सुनो! अगर आप ऐसा करते हैं, तो जो कुछ मैं जानता हूँ, वह आप जान जाएँगे।’

‘ऑफिस आवर्स विद डेविड मेल्टज़र’, ब्लूमबर्ग टीवी पर सद्‌गुरु

13
जुलाई

इस बातचीत को स्पोर्ट्स 1 मार्केटिंग के सह-संस्थापक और मशहूर ‘लेह स्टाइनबर्ग स्पोर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट एजेंसी’ के पूर्व सीईओ डेविड मेल्टज़र ने होस्ट किया। सद्‌गुरु ने अपने ख़ास अंदाज में महत्वाकांक्षा के विषय पर बात करते हुए कहा, ‘मुझे लगता है कि महत्वाकांक्षा, मानव चेतना की कब्ज वाली अभिव्यक्ति है।’ इसी तरह खुशी की खोज के बारे में एक सवाल का जवाब देते हुए, उन्होंने कहा, ‘खोज उन चीजों की होती है जो हमारे बाहर हैं, लेकिन क्या आपने कभी हवा में खुशी देखी है? नहीं, वह आपके भीतर ही घटित होती है।’

प्यार, रिश्ते, ... और इनर इंजीनियरिंग

21
जुलाई

यूट्यूबर एलेक्जेंडर कॉर्मोंट के साथ एक जीवंत ऑनलाइन बातचीत में सद्‌गुरु के अचूक तर्कों और पूर्ण स्पष्टता का पूरा प्रदर्शन हुआ। बातचीत का विषय था प्यार और रिश्ते। सद्‌गुरु ने कहा, ‘प्यार वह पाना नहीं है जो आप चाहते हैं। यह खुद को खोने का मौका है। यह कोई फायदे का प्रोजेक्ट नहीं है। यह अपनी मर्जी से नुकसान के लिए होता है।’ जब एलेक्जेंडर ने सद्‌गुरु से पूछा कि उनकी बुद्धि कहाँ से आती है, तो उन्होंने जवाब दिया, ‘मेरे दिमाग में कोई ज्ञान नहीं है। बस मैंने अपने बोध को पैना रखा है।’

सद्‌गुरु के साथ गुरु पूर्णिमा सत्संग और फुल मून फ्लर्टेशन

23
जुलाई

यह मनमोहक शाम ईशा संस्कृति द्वारा शास्त्रीय संगीत, नृत्य और कलारीपयट्टू के उत्कृष्ट प्रदर्शन से सभी को मंत्रमुग्ध करते हुए सामने आई। सद्‌गुरु ने लोगों के जीवन में शास्त्रीय कलाओं के महत्व के बारे में बात की, और प्रोजेक्ट संस्कृति को लॉन्च किया जो सभी के लिए इन कलाओं को ऑनलाइन सीखने का अवसर है। सत्र का समापन सद्‌गुरु के साथ एक शक्तिशाली ध्यान प्रक्रिया के साथ हुआ।

सद्‌गुरु के साथ यंत्र समारोह

24
जुलाई

लोगों के लिए यह एक अनूठा मौका था जब वे भैरवी यंत्र और अविघ्न यंत्र के रूप में देवी को अपने घर ले जा रहे थे। ये यंत्र लिंग भैरवी के जीवंत प्रतिरूप हैं, और उनकी शक्तिशाली उपस्थिति का द्वार हैं। सद्‌गुरु ने प्रतिभागियों को एक शक्तिशाली प्रक्रिया बताई और कहा, ‘अगर आप भैरवी को खुद से ऊँचा मानते हैं, तो वह सहजता से आपको इस जीवन और उससे आगे ले जाएंगी।’

‘ओपन हाउस विद सद्‌गुरु’ बना दुनिया का नम्बर 1 क्लब हाउस रूम

29
जुलाई

लोकप्रिय सोशल ऑडियो ऐप क्लब हाउस पर सद्‌गुरु के सत्र ने 72 देशों के 30,000 से अधिक लोगों को आकर्षित करते हुए सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। कन्नड़ आधारित विश्ववाणी क्लब द्वारा होस्ट की गई और विश्ववाणी डेली के प्रधान संपादक विश्वेश्वर भट द्वारा संचालित इस बातचीत ने डर, गुस्सा, आयुर्वेद, सोशल मीडिया उत्पीड़न और इकोलॉजी जैसे विविध विषयों को छुआ।

सद्‌गुरु के साथ संवाद में माइकल मो

2
अगस्त

माइकल मो एक मशहूर निवेश संस्थान – ‘ग्लोबल सिलिकॉन वैली’ के संस्थापक और सीईओ और वॉल स्ट्रीट जर्नल के लिए ‘बेस्ट ऑन द स्ट्रीट’ पुरस्कार के विजेता हैं। इस संवाद का विषय उद्यमिता था। साथ ही माइकल ने सद्‌गुरु से पूछा कि किसी को योगी बनाने वाली कौन सी चीज़ है, उद्यमी डर को कैसे दूर कर सकते हैं, और लोगों का प्यार पाने का राज़ क्या है।