आम की चटनी के लिए
बनाना पेपर या कोई दूसरी हरी मिर्च– 1
पका हुआ आम – 1
ताजी धनिया पत्ती – 1 मुट्ठी भर
गुड़ (या चीनी) का बूरा – स्वादानुसार
सेब का सिरका (एप्पल सिडर विनेगर) – 1 बड़ा चम्मच
कुरकुरी भिंडी के लिए
भिंडी – 100 ग्राम
लाल मिर्च पाउडर – ½ छोटा चम्मच
धनिया पाउडर – ½ छोटा चम्मच
जीरा पाउडर – ½ छोटा चम्मच
हल्दी पाउडर – ½ छोटा चम्मच
बेसन – 2 बड़े चम्मच
चावल का आटा - 1 बड़ा चम्मच
नमक – स्वादानुसार
तलने के लिए सरसों का तेल
कुरकुरी भिंडी के लिए:
आम की चटनी के लिए