फरवरी 2024

मुखौटा

कितनी कोशिश की मैंने
अपने जादू को दफनाने की,
उन सतही तर्कों में,
जो पसंद हैं सबको, और
जिसमें निवेश है सबका।

एक बीज की तरह
जो दबता नहीं मिट्टी से, मेरा जादू भी
अंकुरित हो आएगा बाहर
और खोज लेगा अपना रास्ता
सभी छिछले तर्कों की इमारत को
मिट्टी में मिलाने का।

इसे शेयर करें