एक बच्चा कोई उद्योग या व्यापार नहीं है

जिसमें निवेश करके

अपनी उम्मीद के मुताबिक लाभ कमाया जाय

अरे वह तो है – एक तोहफ़ा

ख़ुशियों से भरपूर मानव संभावनाओं का,

और है वह एक प्रतिभा

जो देती है आपको चुनौती

कि खोलें आप भी अपनी संभावनाओं के द्वार।