मुख्य आलेख
ध्यानलिंग: कैसे उस गुरु से मार्गदर्शन लें, जो बोलता नहीं
ध्यानलिंग की गहन शक्ति के बारे में बात करते हुए सद्गुरु बता रहे हैं – यह एक जीवित गुरु के समान है जो भौतिकता की सीमा से परे ले जाता है। आइए जानते हैं कि कैसे ये ऊर्जा-रूप सहज तरीक़े से ध्यान करने में हमारा मार्गदर्शन कर सकता है और हमारे जीवन को रूपांतरित कर सकता है।
पढ़ें