क्या आपको चॉकलेट ब्राउनी पसंद है? सीखें चॉकलेट बनाने की एक अत्यंत सरल रेसिपी, और इसका आनंद लें इस त्योहारों के मौसम में...

उपयोग में आने वाली सामग्री:

1.5 इंच की 16 ब्राउनी बनाने के लिए:

  • अखरोट : 3 कप
  • खजूर, बीज रहित : 16
  • कोको पाउडर(100% कोको बेहतर होगा) : 1.5 कप
  • रॉक नमक : आधा चम्मच
  • पानी : 1 चम्मच
  • वैनिला एसेंस : तीन चौथाई कप।
  • सुखा कद्दूकस किया हुआ नारियल : आधा कप।

चॉकलेट ब्राउनी बनाने विधि:

  • अखरोट को मिक्सर में बारीक पीस लें।
  • नमक और खजूर मिलाकर तब तक मिलाएं जब तक मिश्रण चिपकने लगे।
  • कोको पाउडर, वैनिला और पानी को मिलाएं। अब यह मिलकर गूंथने लायक हो जाना चाहिए।
  • समतल ट्रे पर रखकर दबाएं और इसे 1.5 इंच तक दबा दें।
  • इस पर सुखा हुआ और कद्दूकस किया हुआ नारियल डालें।
  • 10 से 15 मिनट के लिए फ्रीज़र में रखें। चाकू से टुकड़े काट लें।

 

Subscribe

Get weekly updates on the latest blogs via newsletters right in your mailbox.