logo
logo

काल भैरव - शिव ने क्यों धारण किया ये प्रचंड रूप?

कालभैरव, आदियोगी शिव का एक जबरदस्त रूप है। वे मृत्यु के पल में "भैरवी यातना" पैदा करते हैं

कालभैरव, आदियोगी शिव का एक जबरदस्त रूप है। वे मृत्यु के पल में "भैरवी यातना" पैदा करते हैं, जिसमें एक ही पल में कई सारे जीवनकाल भयंकर तीव्रता के साथ उभर आते हैं और जो भी दर्द, सुख और दुख आपके साथ होना चाहिए, वो सब हो जाता है।

सद्गुरु कहते हैं, “कालभैरव शिव का एक भयंकर रूप है। यह गारंटी थी कि यदि आप काशी आते हैं, तो आप मुक्ति प्राप्त करेंगे - चाहे आप ज़िन्दगी भर कितने ही घटिया प्राणी क्यों न रहे हों। ”

    Share

Related Tags

शिव तत्वरहस्यवाद

Get latest blogs on Shiva

Related Content

नंदनार : जिन्हें बचपन से लगता था की शिव उन्हें पुकार रहे हैं