शिव की जटाओं को अर्ध चंद्र से सजा क्यों दिखाया जाता है? उनके माथे के बीच में तीसरी आँख किस ओर संकेत करती है? और उनके साथ हमेशा रहने वाले बैल नंदी किस ओर संकेत करते हैं? महादेव अपनी गरदन में सांप क्यों लपेटे रहते हैं? और सबसे बढ़कर, भगवान शिव को परम विध्वंसक क्यों माना जाता है?
इस ई बुक में आप पाएंगे - जानकारी से भरपूर चित्र, और सद्गुरु का ज्ञान जो महादेव शिव के अनूठे और अनजाने पहलूओं को उजागर करता है। आप जान सकते हैं शिव को एक बिलकुल नए रूप में - आदियोगी, पहले योगी, योग के मूलदाता और भी बहुत कुछ!
निःशुल्क ईबुक डाउनलोड करें