शिवांग साधना

एक पवित्र महाशिवरात्रि साधना

पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए उपलब्ध

* वेल्लिंगिरी यात्रा सिर्फ पुरुषों के लिए है

“अगर आप इस साधना को पवित्र मानते हुए इसमें खुद को समर्पित कर देते हैं, तो यह आपके लिए चमत्कारी चीजें कर सकती है।”

महाशिवरात्रि साधना अब शिवांग साधना है।

शिवांग साधना क्‍या है?

divider

सद्‌गुरु द्वारा डिज़ाइन की गई एक शक्तिशाली आध्यात्मिक प्रक्रिया, जो आपके भीतर से भक्ति को प्रकट करने और आपको शिव – आदियोगी की कृपा के प्रति अधिक ग्रहणशील बनाने के लिए तैयार की गई है।

आप 42, 21, 14 या 7 दिन की साधना चुन सकते हैं

दीक्षा ऑनलाइन और व्यक्तिगत रूप से, दोनों तरीकों से उपलब्ध होगी।

आप चुनी गई अवधि के लिए अपने घर पर साधना कर सकते हैं, और इसका समापन ऑनलाइन अथवा ईशा योग केंद्र कोयम्बतूर में कर सकते हैं

शिवांग साधना के लाभ

divider
आंतरिक खोज के लिए एक मजबूत शारीरिक, मानसिक और ऊर्जा आधार तैयार करता है।
आदियोगी की कृपा को आपके जीवन में एक मार्गदर्शक और स्‍थायी सहचर बनाता है
एक गहन साधना कार्यक्रम के जरिए अनुशासन लाता है।

झलक

divider

साधना के मुख्‍य आकर्षण

divider
शिव नमस्‍कार की पवित्र योग क्रिया में दीक्षा
'दक्षिण का कैलाश’ माने जाने वाले वेल्लिंगिरि पर्वत की यात्रा (सिर्फ पुरुषों के लिए)
एक शक्तिशाली मंत्र का जाप जो आपके भीतर से भक्ति को जागृत करता है

साधना का विवरण

divider
पात्रता: पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए (8 वर्ष की आयु से अधिक)

दीक्षा

  • 13 जनवरी 2025 से 25 मई 2025 तक रोजाना दीक्षा उपलब्‍ध होगी।

  • एक प्रशिक्षि‍त शिवांग, साधना में दीक्षा लेने में मदद करेगा।

  • आप ऑनलाइन या व्‍यक्तिगत रूप से शामिल हो सकते हैं।

शिवांग साधना किट

आपको दीक्षा के लिए जिन चीज़ों की जरूरत होगी, उसकी सूची नीचे दी गई है। आप खुद उनकी व्‍यवस्‍था कर सकते हैं या यहां से खरीद सकते हैं:

  • ध्‍यानलिंग की तस्‍वीर - यहां डाउनलोड के लिए उपलब्‍ध

  • बांह पर बांधने के लिए एक काला कपड़ा (लगभग 18 इंचx3 इंच)

  • शक्तिशाली तरीके से प्राण-प्रतिष्ठित किए गए ध्‍यानलिंग पेंडेंट के साथ विशेष रूप से तैयार की गई 21 मनकों की शिवांग रुद्राक्ष माला, पंचमुखी रुदाक्ष माला, आदियोगी रुद्राक्ष मनका (रुद्राक्ष दीक्षा के एक हिस्‍से के रूप में दिया जाने वाला), एक मनके वाली रुद्राक्ष या कोई भी रुद्राक्ष माला

  • भिक्षा पात्र (पुरुषों के लिए)

  • विभूति

ऑनलाइन दीक्षा के लिए रजिस्‍टर कर चुके हैं? यहां ज्‍वाइन करें

साधना के दिशानिर्देश

अवधि

आप 42, 21, 14 या 7 दिन की अवधि के लिए साधना कर सकते हैं।

क्रिया

  • दीक्षा के दौरान सिखाई गई शिव नमस्‍कार क्रिया को सूर्योदय से पहले या सूर्यास्‍त के बाद, खाली पेट, दिन में 12 या 21 बार श्रद्धा से किया जाना चाहिए।

  • साधना की अवधि के दौरान, दूसरों को 'शिव’ कहकर बुलाने का सुझाव दिया जाता है।

  • परिधान : सफेद या हल्‍के रंग के कपड़े, साथ में केसरिया रंग का कावी। शॉल ओढ़ने का सुझाव दिया जाता है, लेकिन अनिवार्य नहीं है।

  • कम से कम 21 लोगों से भिक्षा मांगें और साधना पूर्ण होने पर इसे ध्‍यानलिंग को अर्पित करें।

  • ऑनलाइन साधना पूर्ण करने वाले प्रतिभागी 3 जरूरतमंद लोगों को पैसा या भोजन दान कर सकते हैं या उतनी ही राशि महाशिवरात्रि महा-अन्‍नदानम के लिए दान कर सकते हैं।

कृपया ध्‍यान दें:
जिन लोगों को हर्निया की समस्या है, उन्हें शिव नमस्कार के अभ्यास के लिए कुशन या कुर्सी का सहारा लेकर इसके संशोधित रूप को करने की सलाह दी जाती है।

समापन

व्‍यक्तिगत रूप से

  • शिवांग साधक कोयंबटूर स्थित ध्यानलिंग में व्यक्तिगत रूप से समापन कर सकते हैं।

  • समापन के बाद वेल्लियंगिरी पर्वत की तीर्थयात्रा होती है। यदि आप यात्रा करने में असमर्थ हैं, तो आप आदियोगी प्रदक्षिणा कर सकते हैं।

  • समापन और यात्रा की तिथियां: 20 फरवरी 2025 से 31 मई 2025 तक, प्रतिदिन।

  • ठहरने की व्यवस्था अस्थायी आवास में होगी।

  • आप सद्गुरु सन्निधि बेंगलुरु में आदियोगी प्रदक्षिणा के साथ भी समापन कर सकते हैं।


शिव यात्रा

  • Sशिव यात्रा एक तीर्थ यात्रा है, जो पदयात्रा (पैदल यात्रा), साइकिल या बैलगाड़ी के माध्यम से पवित्र वेल्लियंगिरी पर्वत की तलहटी तक की जाती है, महाशिवरात्रि उत्सव में भाग लेने के लिए। यह यात्रा ईशा योग केंद्र, कोयंबटूर तक पहुँचने के लिए है।

  • यदि आप इस यात्रा में भाग लेना चाहते हैं, तो आपको ईशा योग केंद्र तक पैदल, साइकिल से या बैलगाड़ी द्वारा पहुँचना होगा। पहुंचने के बाद, समापन का विवरण ऊपर दी गई जानकारी के अनुसार ही होगा।

आप साधना का समापन ऑनलाइन भी कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के बाद इसके लिए निर्देश आपको ई-मेल द्वारा भेजे जाएंगे।

शुल्‍क

divider

समापन के अन्‍य तरीके

शिवांग साधना किट:

इसे Isha Life से खरीदें या दीक्षा से पहले खुद इन वस्‍तुओं की व्‍यवस्‍था करें।

शुल्‍क साधना की सभी अवधियों के लिए बराबर है।

अक्‍सर पूछे जाने वाले प्रश्‍न

divider

हमसे संपर्क करें

divider
कृपया अपनी साधना के दौरान किसी भी जिज्ञासा के लिए अपने स्थानीय शिवांग कॉर्डिनेटर से संपर्क करें।

आप हमसे shivanga.co/emailsupport। +9183000 83111 पर भी संपर्क कर सकते हैं

अधिक जानकारी के लिए Shivanga Brochure डाउनलोड करें।

Contact

Phone: +91 83000 83111

Email: info@shivanga.org

Location

Isha Yoga Center, Velliangiri Foothills,

Ishana Vihar Post, Coimbatore,

Tamil Nadu - 641114

Direction →

Social Media

  • Facebook
  • Instagram

Copyright © 2024 THENKAILAYA BAKTHI PERAVAI ALL RIGHTS RESERVED

Back to top